चमोली : जनपद पुलिस ने पाँच महिलाओं से ज़ेवरात की ठगी का 24 घंटे में कोतवाली चमोली पुलिस ने किया खुलासा,एक महिला ठग को ठगी किए गए पूरे ज़ेवरात के साथ किया गिरफ्तार।
दिनांक 25/10/18 को श्रीमति गंगी देवी निवासी घाट ने कोतवाली चमोली में एक अज्ञात महिला द्वारा वादिनी व चार अन्य पड़ोसी महिलाओं से ज़ेवरात चमकाने का झाँसा देकर पाँचो महिलाओं से ज़ेवरातों की ठगी करने के संबंध मे तहरीर दी । तहरीर के आधार पर कोतवाली चमोली में उक्त घटना के संबंध में तत्काल मुक़दमा पंजीकृत किया गया।
उक्त ठगी के अनावरण हेतु तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर कि सूचना पर कल दिनांक 26/10/18 को अभियुक्ता मनीषा पत्नी सिकन्दर निवासी ग्राम महाराजगंज महीयर ज़िला सतना मध्यप्रदेश हॉल झुग्गी झोंपड़ी चण्डीघाट पुल हरिद्वार को घाट चमोली से गिरफ्तार कर अभियुक्ता के कब्जे से सम्पूर्ण ज़ेवरात बरामद किये गये । अभियुक्ता को माननीय न्यायालय में पेश कर ज़िला कारागार पुरसाड़ी भेजा जा रहा है।
*नाम पता अभियुक्ता*
मनीषा पत्नी सिकन्दर निवासी ग्राम महाराजगंज महीयर ज़िला सतना मध्यप्रदेश हॉल झुग्गी झोंपड़ी चण्डीघाट पुल हरिद्वार।
*बरामद माल*
दो सोने की चेन ,दो सोने के मंगलसूत्र,एक सोने की अँगूठी, एक सोने का पैंड़ल,एक सोने की कंठि माला, एक सोने की नोज़रिंग ,दो चाँदी के मंगलसूत्र ,दो जोड़ी चाँदी की पायल,एक चाँदी की हसली,एक चाँदी की अँगूठी।