HTML tutorial

जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद वासियों सहित जिला अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कार्मिकों को होली की बधाई दी

Pahado Ki Goonj

उत्तरकाशी, नशा मुक्ति अभियान।नशे को छोड़ो रिश्ते जोड़ो।अगर देश की युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जाने लगे तो निश्चित ही उनका भविष्य अंधकार में चला जाता है।आज के जमाने में प्रत्येक गाँव में शादी विवाह, चूड़ाकर्म,जन्म या जन्मदिन आदि छोटे बड़े कार्यों में शराब परोसने में तथा शराब पीने पिलाने में लोग अपनी शान समझते हैं।शराब अथवा नशा एक फेशन बन गया है, यह उनके लिए एक अमृतपान एवमं बहुत बड़ी उपलब्धि के साथ शान समझते हैं।जबकि नशे की वजह से आर्थिक,सामाजिक स्तिथि का सामना करना पड़ता है, नशे के कारण इंसान बर्वाद होता चला जाता है, घर में, घर बहार लड़ाई-झगड़े वाद-विबाद होते हैं।अपना तो तमासा बनाता ही है पर अपने परदादा,दादा,माता-पिता की इज्जत भी मिट्टी में मिलाता है।नशे वाले ब्यक्ति का मान-सम्मान,इज्जत भविष्य सारा धूमिल हो जाता है।जागो इंसान जागो।उठो और आवाज बुलंद करो।नशे जैसी चीजोंको जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प करो,नही तो आने वाली पीढ़ी नशा के शिकार बनते जा रहे हैं।अपने गाँव से शुरुवात करो।अपने गाँव एवम अपने बच्चों के भविष्य को बचाने केलिए नशामुक्त अभियान का जागरण शुरू करो। मेरी प्रार्थना को स्वीकार करो।मैं नशा करने वालों से बहुत दुःखी रहता हूँ।मैं ईष्ट देव को साक्षी मानकर यह अपनी ग्राम सभा से दंडवत अपील करता हूँ।
आगे पढ़ें

देहरादून, जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने जनपद वासियों सहित जिला अधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर के समस्त कार्मिकों को होली की बधाई दी। इस अवसर पर अधिकारी कार्मिकों द्वारा जिलाधिकारी को रंग गुलाल लगाया साथ ही आपस में रंग गुलाल की होली खेली।

Next Post

पाकिस्तान के प्रह्लादपुरी स्थित खंबे में नृसिंह भगवान मंदिर में प्रकट हुए वहां से होली की शुरुआत हुई

होली की शुभकामनाओं के साथ जानिए पाकिस्तान के उस प्रह्लादपुरी मंदिर के बारे में जहां से होली की शुरुआत हुई – एक दिन भारत अखंड होगा पाकिस्तान खत्म होगा तब प्रह्लादपुरी के मंदिर का जीर्णोद्धार होगा और वही हिंदू राष्ट्र भारत की असली होली होगी -ये तो सभी को पता […]

You May Like