देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा सप्ताह के तहत मसूरी विधायक गणेश जोशी ने बच्चों को कापी, पैन, पेंसिल और जूस इत्यादि का वितरण किया गया।
सोमवार को नेशविला रोड स्थित बद्रीनाथ मंदिर के प्रांगण में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 70 बच्चों को कापी, पैन, पेंसिल, जूस इत्यादि का वितरण हुआ। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का पूरा जीवन समाज सेवा के लिए है। उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हैं।
विधायक जोशी ने बताया कि मंगलवार को सहस्त्रधारा में स्वच्छता कार्यक्रम, बुधवार को शहीद दुर्गामल्ल पार्क में दिव्यांगजन सहायता शिविर, वीरवार को मसूरी अस्पताल में फल वितरण एवं आईसीयू का शिलान्यास, शुक्रवार को जैंतनवाला में इम्युनिटी किट वितरण, शनिवार को मोदी वाटिका का निर्माण एवं 20 सितम्बर रविवार को भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, मण्डल प्रभारी अनंत सागर, मण्डल संयोजक निरंजन डोभाल, कार्यक्रम संयोजक डा. बबीता सहोत्रा, ओम प्रकाश बवाड़ी, राकेश जोशी, प्रदीप रावत, भावना, प्रदीप कुमार, पुष्पा बिष्ट, पार्षद भूपेन्द्र कठैत आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिवस के उपलक्ष में आज सेवा सप्ताह के पहले दिन भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के रईस अंसारी के नेतृत्व में धामावाला वार्ड 26 अंबेडकर नगर मंडल में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा द्रोण होटल के प्रांगण में वृक्षारोपण किया। इस दौरान मास्टर शकील, दिनेश अरोड़ा, प्रभारी दीपक, सुमित सहगल, विजेंदर उनियाल, नरेंद्र भट्ट, आजम अमजद, एहसान, आमिर कुरेशी आदि सोशल डिस्टेंस के साथ मौजूद रहे।
विभिन्न दलों ने किसान विरोधी अध्यादेशों की प्रतियां फूंकी
Mon Sep 14 , 2020