HTML tutorial

खुलासा, गलत काम करना चाहता था आरोपी, कामयाब नहीं हुआ तो कर दी हत्या

Pahado Ki Goonj

खुलासा, गलत काम करना चाहता था आरोपी, कामयाब नहीं हुआ तो कर दी हत्या
रुद्रप्रयाग। गुप्तकाशी के पास बीती 25 अप्रैल को हुई महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। महिला के सिर और अन्य हिस्सों पर पत्थरों से अनेक वार किये गए थे, जिस कारण महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो गांव में ही रहकर खच्चर हांकने का काम करता था। रुद्रप्रयाग एसपी डॉक्टर बिशाखा भदाणे ने मामले का खुलासा किया।
उन्होंने बताया कि तीन से चार दिन के अंदर ही पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नाम महावीर सिंह कठैत है, जो रुद्रप्रयाग जिले के ही बिजराकोट गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि बीती 25 अप्रैल को देवर गांव की रहने वाली महिला जंगल में घास लेने गई थी, लेकिन देर शाम तक भी जब वो नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पुलिस के मुताबिक परिजनों को महिला अचेत अवस्था में पड़ी मिली। उसके हाथ, पैर, सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। पहले आशंका जताई जा रही थी कि महिला पर किसी जंगली जानवर ने हमला किया है और उसी वजह से उसकी मौत हुई है। लेकिन जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो साफ हुआ कि उसकी हत्या की गई थी।
पीएम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि महिला की मौत सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने से हुई है। 27 अप्रैल को महिला के मायके वालों ने गुप्तकाशी थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस जांच में सामने आया कि देवर गांव में महावीर नाम का व्यक्ति खच्चर हांकने का काम करता है और महिला की मौत के बाद से वो लापता है। हालांकि काफी खोजबीन के बाद वो पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 25 अप्रैल को महिला जंगल में अकेली थी, जहां वो उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन महिला ने इसका विरोध किया, तभी गुस्से में आकर महावीर ने महिला के सिर पर पत्थर से हमला कर दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

फोटो डी 3
उत्तराखंड बोर्ड रिजल्टः 100ः नंबर के साथ 10वीं मे प्रियांशी ने किया टॉप
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट मंगलवार को जारी हो गया। बोर्ड का रिजल्ट 100 परसेंट रहा। 10वीं में गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत ने 10 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। रुद्रप्रयाग के शिवम मलेथा दूसरे और श्रीकोट के आयुष तीसरे नंबर पर रहे। उत्तराखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। इन दोनों ने 97.60 प्रतिशत अंक हासिल किए। रुद्रप्रयाग के अंशुल नेगी 97 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरी रैंक पर हैं। ऋषिकेश के हरीश चंद्र बिजलवाण 96 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं।आगे पढ़ें 

अग्निकांड में 15 परिवार हुए बेघर, सीएम ने लिया मामले का संज्ञान
देहरादून। दून में सोमवार को हुए भीषण अग्निकांड के बाद 15 परिवार बेघर हो गए। इस घटना का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून जिलाधिकारी सोनिका को निर्देश दिए हैं कि वो प्रभावित परिवारों को यथासंभव मदद उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी की तरफ से प्रभावित परिवारों के लिए 40 पैकेट राशन मौके पर भेजा है।
 देहरादून के गोविंदगढ़ इलाके में सोमवार को अचानक एक झोपड़ी में आग लगी थी, जो कुछ ही देर में अन्य झोपड़ियों तक भी पहुंच गई थी। आग ने करीब 15 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया था। इस दौरान झोपड़ियों में रखे 8 गैस सिलेंडर भी फट गए थे, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस अग्निकांड में इन झोपड़ियों में रहने वाले करीब 15 परिवार बेघर हो गए। इन झोपड़ियों में रहने वाले सभी लोग कूड़ा बीनने का काम करते हैं।
आग की कितनी विकराल थी, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों की मदद लेनी पड़ी। वहीं इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम ने सात गैस सिलेंडरों को सुरक्षित बाहर निकाला, वरना हादसा और बड़ा हो सकता था।
प्राथमिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक कोई व्यक्ति तार को जलाकर तांबा निकाल रहा था, उसी आग की चिंगारी से किसी एक झोपड़ी में पहले आग लगी और फिर देखते ही देखते आग ने 15 झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया।

आगे पढ़ें

🌹🙏 परम सम्मनित सुधी  पाठकों को  देश के विकास के वोट देने के लिए  हमारी  बहुत-बहुत शुभकामनाएं,। देहरादून से प्रकाशित होने वाला उत्तराखंड और देश का य़ह पहला समचार पत्र  , न्यूज पोर्टल है । जिनकी माननीय सुप्रीम कोर्ट ने मिडिया को संवैधानिक अधिकार देने  के लिए 5 जून  2021 को  प्रकाशित खबर   का संज्ञान  लेने के फलस्वरूप  माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने देश का सच  अमेरिका के राष्ट्रपति के द्वारा  9 नवंबर 2021 को 210 देशों के बुलाए गए  राष्ट्र प्रमुखो के  वर्चुअल सम्मेलन में मीडिया को  मज़बूत करने के लिए और अधिकार देना चाहते है कहा है।  प्रधानमंत्री  मोदीजी  का आभार व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामनाये करते है।  और माननीय सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान  की कर्यवाही का माननीय राष्ट्रपति जी से निर्णय लेने के लिए  प्रार्थना करते है।

क्या आप समाचार निःशुल्क प्राप्त  नहीं करना चाहते हैं? तब  आप  हमारा  सहयोग कर सकते हैं paytm    no. 9456334283

 

य़ह भी देखें

काली  हल्दी  लगाए  स्वास्थ्य, किसानों  की आय य, पर्यटन, रोजगार  पाएं

काली हल्दी का बीज  देहरादून  मे  एजेंडा  बिजनेस सेंटर ११/१० राजपुर  रोड  उमंग  साड़ी  सो रूम के पीछे उपलब्ध है

 

अगला कदम उठाए और लाभ प्राप्त कीजिएगा 

 

Next Post

देहरादून न०7895148803 निशुल्क भर्ती पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज्य सैनिक विश्राम गृह देहरादून में किया जायेगा :जिसकअ भट्ट

देहरादून दिनांक 30 मई 2024, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी देहरादून विरेंद्र प्रसाद भट्ट, ने अवगत कराया है कि गढ़वाल मंडल एवं कुमांऊ मंडल के भूतपूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं के पुत्रों को सेना/नौ सेना/वायुसेना एवं पुलिस / अर्धसैनिक बल में भर्ती हेतु 17 जून 2024 से 56 दिनों का निशुल्क […]

You May Like