देवस्थानम एक्ट के विरोध ने गंगोत्री पुरोहितों ने किया धरना शुरू।
(मदनपैन्यूली)
उत्तरकाशी :- उत्तराखंड के चार धामों को देवस्थानम एक्ट के विरोध में गंगोत्री धाम के पुरोहित सामाजिक दूरी बनाकर धरने में बैठ गए है। गंगोत्री धाम के तीर्थ पुरोहितों ने देवस्थानम एक्ट के तहत नई गाइड लाइन मानने से साफ इनकार करते हुए अपना धरना शुरू कर दिया है। इसके अलावा माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखबा में भी क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। पुरोहितों का कहना है कि जब तक सरकार देवस्थानम एक्ट की नई गाइडलाइन मे संशोधन नहीं कर देती है तब तक धरना जारी रहेगा।वंही धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित अरुण सेमवाल ,संजीव सेमवाल ,राकेश सेमवाल, प्रेमबल्लभ सेमवाल, गोवर्धन सेमवाल,विष्णु सेमवाल, कामेश्वर सेमवाल आदि तीर्थ पुरोहित शामिल थे ।