HTML tutorial

गैरसैंण को स्थायी राजधानी घोषित करने की मांग को लेकर महिला मंच का प्रदर्शन

Pahado Ki Goonj

देहरादून। गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाये जाने की मांग को लेकर आज उत्तराखण्ड महिला मंच द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पे्रषित किया गया है।
ज्ञापन के माध्यम से महिला मंच द्वारा कहा गया है कि राज्य की जनता बार बार यह स्पष्ठ करती रही है कि वह राज्य की स्थायी राजधानी गैरसैंण के अतिरिक्त कहीं भी स्वीकार नहीं कर सकती है इसके बाद भी पूर्व व वर्तमान सरकार द्वारा गैरसैंण व देहरादून दोनो जगहों पर विधानसभा भवनों का निर्माण जोर शोर से किया जाता रहा है। वर्तमान सरकार ने स्थायी राजधानी घोषित न करके गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित कर जन भावनाओं का अपमान व पैसों की बर्बादी का काम किया है। कहा है कि वर्तमान सरकार नेताओं, अफसरों व पूंजीपतियों को ध्यान में रखकर तीसरा विधान भवन व सचिवालय बनाने की सोच रही है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर सरकार जनता के खिलाफ जाकर ऐसा कोई भी निर्माण कार्य रायपुर में कराने की कोशिश करेगी तो आंदोलनकारी इसका पुरजोर विरोध करेंगें।

Next Post

करोड़ों की ठगी में एक वर्ष से फरार शातिर गिरफ्तार

देहरादून। आयुर्वेदिक विश्वविघालय हर्रावाला में नियुक्ति दिलाने के नाम पर कई बेरोजगारों से करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक वर्ष से फरार था जिस पर पुलिस द्वारा ढाई हजार के ईनाम की घोषणा की गयी थी। बीते वर्ष […]

You May Like