देहरादून। नए मोटर व्हीकल एक्ट एवं देहरादून की सड़कों की दयनीय स्थिति के विरोध में यूथ कांग्रेस ने सोमवार को बैलगाड़ी लेकर प्रदर्शन किया।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी सोमवार सुबह कार्यकर्ता कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए। उसके पश्चात कार्यकर्ता बैलगाड़ी लेकर सड़कों पर निकल पड़े। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
पुलिस ने बगैर इजाजत जुलूस निकालने पर कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस में नोकझोंक भी हुई। प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने भी मौजूद रहे। भूपेन्द्र नेगी ने कहा कि नए एक्ट के तहत जुर्माना बहुत ज्यादा लगाया गया है। जिससे पहले से ही मंहगाई की मार रही प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ जनता में रोष है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के साथ-साथ प्रदेश की त्रिवेन्द्र सरकार भी लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। जिससे जनता में हताशा और निराशा का माहोल है। उन्होने कहा कि केन्द्र व प्रदेश की गैरजिम्मेदाराना नितियों के चलते आर्थिक मंदी और बेरोजगारी बढ़ने लगी है। अब जनता को अनेको तरह के डर व चिंताए सताने लगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नितियों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। कांग्रेस जनता के हक हकूकों को सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर काम करेगी।
पंचायत चुनाव 2019ः चुनाव में वोट डालने से वंचित रह सकते हैं कई लोग!
Mon Sep 16 , 2019