देहरादून। युवाओं के दक्षता विकास के लिये उत्तराखण्ड कौशल विकास विभाग द्वारा इंडिया स्किल्स उत्तराखण्ड-2018 के तहत गढ़वाल एवं कुमाऊं मण्डल में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।
जिसमें कुकिंग एवं रेस्टोरेन्ट सर्विस, आॅटोबाॅडी रिपेयर, कार पेटिंग एवं वैल्डिंग, मेकाट्रोनिक्स, मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन(CAD) एवं इलेक्ट्राॅनिक्स, ब्यूटी थेरेपी तथा हेयर डेªसिंग एवं मोबाइल रोबोटिक्स की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी थी।
इस संबंध में निदेशक कौशल विकास डाॅ.पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि गढवाल एवं कुमाऊं मण्डल से चयनित प्रतिभागियों द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दिनांक 15 से 18 अप्रैल 2018 तक देहरादून में प्रतिभाग किया जायेगा। राज्य स्तरीय विजेताओं द्वारा जोनल व उसके बाद राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। राष्ट्रीय विजेता छात्र वल्र्ड स्किल-2019 जो कि रूस के कज़ान शहर में होगा उसमें शिरकत करेगें।
निदेशक कौशल विकास डाॅ.पाण्डेय ने बताया कि रविवार, 15 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक आॅटो बाॅडी रिपेयरिंग एवं कार पेन्टिंग प्रतियोगिता डिवाइन होन्डा, मोहब्बेवाला देहरादून में की जायेगी। इसी दिन वेल्डिंग की प्रतियोगिता अपराह्न 10.00 बजे से 06.00 बजे तक आई.टी.आई, निरंजनपुर देहरादून में आयोजित की जायेगी।
सेमवार, 16 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक मेकाट्रोनिक्स की प्रतियोगिता देहरादून इंसटिट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी, मसूरी डायवर्जन रोड, मक्कावाला देहरादून में होगी। इसी दिन प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक मोबाइल रोबोटिक्स की प्रतियोगिता देहरादून इन्सटिट्यूट आॅफ टेक्नालाॅजी मसूरी डायवर्जन रोड, मक्कावाला देहरादून में होगी।
मंगलवार 17 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 02.00 बजे तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिजाइन(CAD) एवं इलेक्ट्राॅनिक्स की प्रतियोगिता शिवालिक काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, शिमला बाईपास रोड, शेरपुर, देहरादून में की जायेगी। इसी दिन ब्यूटी थेरेपी तथा हेयर डेªसिंग की प्रतियोगिता प्रातः 10.00 बजे से अपराह्न 03.00 बजे तक गीतांजली शैलून, ई.सी. रोड देहरादून में होगी।
बुधवार, 18 अप्रैल, 2018 को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक रेस्टोरेंट सर्विस एवं कुकिंग की प्रतियोगिता ग्राफिक ऐरा यूनिवर्सिटी क्लेमनटाॅउन देहरादून में आयोजित की जायेगी।