रामनगर। बीती देर रात तेलीपुरा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बाइक ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 11 बजे रामनगर टांडा मल्लू के रहने वाले दो युवक बाइक से रामनगर से अपने घर टांडा मल्लू जा रहे थे। जैसे ही वो तेलीपुरा पहुंचे ही थे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे से टकरा गई। हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे की खबर से मृतक के घर में मातम छाया हुआ है। जबकि दूसरे घायल युवक की स्थिति स्थिर बनी हुई है।
नवरात्र की नवमी पर सीएम धामी ने किया कन्या पूजन
Tue Oct 4 , 2022
देहरादून। शारदीय नवरात्र की नवमी के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने आवास पर कन्या पूजन किया। इसके बाद सीएम पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कन्या पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को शारदीय नवरात्र की नवमी के […]
