रेलवे ट्रेक पर मिला महिला-पुरूष का शव,ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की आशंका

Pahado Ki Goonj

रेलवे ट्रेक पर मिला महिला-पुरूष का शव,ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की आशंका
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रविवार दोपहर एक महिला और पुरूष की ट्रेन के कटने से मौत हो गयी। दोनो का क्षत-विक्षत शव रेलवे टैªक से बरामद किया गया है। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। मौके पर पहंुची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने एक साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर  तेज रफ्तार ट्रेन के गुजरने के कुछ ही समय बाद स्थानीय लोगों ने भगत सिंह चौक और सेक्टर-2 बैरियर के बीच रेलवे ट्रैक पर रेलवे पटरी में दो शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। ज्वालापुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है।घटनास्थल के आसपास कोई पहचान पत्र या सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे पहचान में कठिनाई हो रही है। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।

Next Post

पैर फिसलने से टोंस नदी में बहा युवक,तलाश जारी

पैर फिसलने से टोंस नदी में बहा युवक,तलाश जारी उत्तरकाशी । मोरी । रविवार की सुबह उत्तरकाशी का एक युवक पछवादून स्थिति त्यूनी क्षेत्र में हनोल मंदिर के समीप टोंस नदी में बह गया। मौके पर पहंुची एसडीआरएफ युवक की तलाश कर रही है। काफी देर तक भी युवक का […]

You May Like