कालाढूंगी। लंबे समय से बंद रहने के बाद शनिवार को दाबका गेट भी खनन के लिए खोल दिया है। खनन खुलने से जहां कारोबारियों में खुशी का माहौल है। वहीं, खनन विभाग ने ओवरलोड और चोरी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। एसडीएम हरिगिरि गोस्वामी ने रिबन काटकर छोई के पास एकमात्र गेट को खोल दिया है। इससे खनन कारोबारियों में खुशी है। उपखनिज की चोरी रोकने के लिए विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। रोजगार के लिए मजदूरों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। उत्तराखंड वन विकास निगम के खनन अधिकारी अनीस अहमद ने बताया कि 76 हजार घन मीटर उपखनिज निकासी का लक्ष्य रखा गया है। खनन में अनियमित्ताएं पाए जाने पर तुरंत वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। साथ ही खनन के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स तैनात कर दी गई है और ओवरलोड वाहनों पर भी सख्त नजर रखी जाएगी।