HTML tutorial

सोमवार को सीसीटीवी की निगरानी में होगी प्रदेश के 89 केंद्रों में मतगणना

Pahado Ki Goonj

देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीन चरणों में हुए मतदान के बाद 30 लाख से अधिक मतों की गणना का काम सीसीटीवी की निगरानी में होगा। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था की है। मतगणना 21 अक्टूबर की सुबह से शुरू होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक मतगणना के लिए पर्यवेक्षकों को मतगणना स्थलों पर जिम्मेदारी संभालने का आदेश जारी कर दिया गया है। 21 अक्तूबर को होने वाली गणना विकास खंडों में बनाए गए मतगणना केंद्रों में होगी। इस हिसाब से 89 विकास खंडों में मतगणना होगी। इन मतगणना केंद्रों में आयोग ने पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए पर्यवेक्षकों को तैनात करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। प्रदेश में तीन चरणों में हुए मतदान में करीब 30 लाख वोट पड़े है। कुल 66397 पदों में 30797 पद तीनों चरण के मतदान के बाद खाली रह गए हैं। इस हिसाब से 35610 पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा इस दिन खुलेगा। आयोग की ओर से मतगणना के साथ ही मत परिणाम भी घोषित किए जाने की तैयारी है।
मतगणना के लिए नियुक्त किए गए कर्मियों के प्रशिक्षण को हर हाल में 20 अक्तूबर तक पूरा कर लेने का आदेश भी आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजा गया है। आयोग के मुताबिक मतगणना कर्मियों को शनिवार को भी प्रशिक्षित किया किया गया।

Next Post

निदेशक एम्स प्रोफेसर रविकांत और आईआरएस विशेषज्ञ राज्य आपदा प्रबंधन बीबी गणनायक की संयुक्त अध्यक्षता की बैठक एसएमपी

देहरादून , निदेशक एम्स प्रोफेसर रविकांत और बीबी गणनायक की संयुक्त अध्यक्षता में सेना, आइटीबीपी, बीएसएफ, केंद्रीय तथा राज्य के विभिन्न विभागों और एजेंसियों सहित एम्स के प्रशासन के साथ आपदा प्रबंधन के संबंध में समन्वय बैठक ऋषिकेश एम्स सभागार में आयोजित की गई। बैठक में बीबी गणनायक द्वारा प्रेजेंटेशन के […]

You May Like