देहरादून। उत्तराखण्ड में फिर से कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृ़िद्ध देखने को मिल रही है । जिससे प्रदेश में हालात चिंताजनक हो गए हैं। उत्तराखंड में कोरोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने पहले की तरह सख्ती करना शुरू कर दिया है। सबसे ज्यादा मुश्किलें शादी-समारोह की तैयारी में लगे लोगों को होने वाली हैं। सरकार ने अब शादी-समरोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 से घटाकर 100 करने का फैसला किया है। रविवार शाम को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आपात बैठक बुलाई थी। इसमें कोरोना के वर्तमान हालात पर चर्चा की गई थी। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने कुछ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया था। इसमें शादी-समारोह में लोगों की संख्या से जुड़ा हुआ फैसला भी था। सरकार ने शादी-समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या 200 से घटाकर 100 कर दी है। इसके लिए नई एसओपी भी जारी कर दी गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना के 17,293 एक्टिव केस हैं। रविवार को 2630 नए मामले सामने आए थे। वहीं 12 लोगों की मौत हुई थी. प्रदेश में कोरोना से अभी तक 1868 लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तरकाशी :- कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी ने ली महत्वपूर्ण बैठक, दिएआवश्यक निर्देश ।
Mon Apr 19 , 2021