एक हफ्ते और बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, बाजार खोलने के समय में बदलाव

Pahado Ki Goonj

संवाददाता
देहरादून, 24 मई। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के केस भले ही कम आ रहे हैं, लेकिन संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया है। राज्य में कोविड कर्फ्यू एक जून तक बढ़ा दिया गया है।
वहीं अब बाजार खुलने के समय में भी बदलाव किया गया है। अब बाजार सुबह 8 बजे 11 बजे तक खुलेगा। अभी तक यह अवधि सुबह सात से 10 बजे तक थी। इसके अलावा परचून की दुकानें 28 मई को सुबह आठ से 12 बजे तक खुलेंगी। शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने इसकी पुष्टि की है।
सुबोध उनियाल ने कहा कि संक्रमण के मामले कम हुए हैं, लेकिन अब भी जो संख्या है वह कम नहीं है। इसलिए सरकार ने कर्फ्यू को बरकरार रखने का निर्णय किया।

Next Post

उत्तरकाशी पुलिस के जवान रणजीत सिंह ने रक्त दान कर निभाया मनवता का फर्ज ।

उत्तरकाशी पुलिस के जवान रणजीत सिंह ने रक्त दान कर निभाया मनवता का फर्ज । उत्तरकाशी :-  ( मदनपैन्यूली) कोविड काल के दौरान बीमार, असहाय,गरीब व जरुरतमंद लोगों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस का मानवीय रुख लगातार जारी है, सोमवार को जिलाचिकित्सालय उत्तरकाशी में कोविड-19 ड्यूटी मे तैनात उत्तरकाशी पुलिस के […]

You May Like