रुड़की। कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कांग्रेस के एक विधायक ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। साथ ही कहा कि जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वो भी अपना कोविड टेस्ट कराकर अपने आपको क्वारंटाइन कर लें।
बता दें कि उत्तराखंड में बुधवार को आए कोरोना के मामले डरा देने वाले थे। बुधवार को प्रदेश भर में 1953 मामले सामने आए। वहीं सबसे ज्यादा मामले देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में सामने आए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। साथ ही मरीजों की मौत के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। बुधवार को बीते 24 घंटे में 1953 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 13 मरीजों की मौत हुई है. साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या 10 हजार पार हो गई है।
मललायम फ़िल्म के अछे निर्देशक प्रदीप नारायण और बेस्ट एक्टर नारायणनाथहरपल्ली है
Fri Apr 16 , 2021
देहरादून ,(पहाडोंकीगूँज ) केरल प्रदेश की मललायम लघु फिल्म बड़ी मार्मिक है ।एक विधुर बृद्ध है, जिसकी तेरह साल की बेटी को उसके प्रेमी ने मार डाला था, वह उसकी मौत का बदला लेना चाहता है। अंतिम निर्णय के दिन, पिता उससे मिलते हैं और अपना कर्तव्य पूरा करता है। […]
