हरिद्वार। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस(ओबीसी विभाग) के सह समन्वयक अनिल भास्कर ने गुरूवार को स्थानीय विधायक मदन कौशिक को पत्र भेजकर मांग की है कि वह जनता के बीच आकर चर्चा करें कि उन्होंने हरिद्वार के लिए क्या क्या कार्य किये है विशेष रूप से शिक्षा ओर स्वास्थ्य को लेकर।
जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि स्थानीय विद्यायक़ ने रिंग रोड के मामले पर भी जनता से झूठ बोला है जबकि 2005-6 में जारी हरिद्वार महयोजना 2025 में रिंग रोड का प्रस्ताव शामिल है जिसको हरिद्वार रूड़की प्राधिकरण के कार्यालय में देखा जा सकता है। डिग्री कॉलेज मामले में पिछले दिनों हमारे द्वारा जनता को जागरूक पत्रक बाट कर किया गया तो जो जनादेश पिछले 20 सालों में नहीं हुआ वो शासनादेश आननफानन में नगर विधायक को जारी करना पड़ा। मेडिकल कॉलेज को लेकर पीएम मोदी की घोषणा से लोगो को गुमराहा करने का काम किया जा रहा है जबकि नगर निगम बोर्ड द्वारा 1 साल से अधिक समय हो गया है मेडिकल कॉलेज की भूमि दी गयी थी तथा उसके लिए राज्य सरकार ने पैसा आवंटित भी 1 वर्ष पूर्व किया था जबकि उसका कार्य नगर विधायक व राज्य सरकार की अनदेखी के चलते शुरू नहीं किया गया है।
कांग्रेस नगर विधायक के झूठ का पर्दाफाश करने के साथ साथ नगर हित में उन्होंने 20 साल में कुछ नहीं किया है यह जनता को बताया जायेगा।
अलविदा जनरल पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत और पत्नी मधुलिका, बेटियों ने दी मुखाग्नि
Fri Dec 10 , 2021