देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस दौरान पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मदन कौशिक ने राज्य में कांग्रेस की भूमिका पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं।
मदन कौशिक ने कहा कि उत्तराखण्ड की कांग्रेस ने शुरू से ही हर स्तर पर उपेक्षा की है। राज्य निर्माण से पहले कांग्रेस के बड़े नेता कहते थे कि मेरी लाश पर राज्य का निर्माण होगा। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के दिए विशेष पैकेज को कांग्रेस ने छीन लिया।मदन कौशिक ने हरीश रावत पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि लोग कहते थे उत्तराखंड की चाहत हरीश रावत, लेकिन अब तो वो कांग्रेस की भी चाहत नहीं रहे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता तो उन्हे पिछले विधानसभा चुनाव में ही नकार चुकी थी। अब कांग्रेस भी उनसे छुटकारा पाना चाहती है। मदन कौशिक ने कहा कि प्रदेशवासी भलीभांति जानते है कि भाजपा के शासन में ही प्रदेश के हित सुरक्षित रह सकते है। कांग्रेस ने अपने पिछले शासन में सत्ता का सुख भोगने के सिवा कुछ नही किया।