HTML tutorial

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही पड़ी भारी, 7 अधिकारियों का वेतन रोका गया

Pahado Ki Goonj

रुद्रपुर। सीएम हेल्पलाइन और सीपी ग्राम्स पोर्टल पर आई शिकायतों का निस्तारण न करना सात अधिकारियों को भारी पड़ गया। जिलाधिकारी ने शिकायतों का निस्तारण ना करने के मामले में सात अधिकारियों के एक महीने के वेतन को रोकने के निर्देश जारी किए हैं।
सीएम हेल्पलाइन पोर्टल एवं सीपी ग्राम्स पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के मामले में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जनपद के 7 अधिकारियों का माह सितंबर का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। जनपद के नोडल अधिकारी सीएम हेल्पलाइन एवं मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया कि विभागों को लम्बित शिकायतों के निस्तारण हेतु समय-समय पर शिकायतों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्वक निराकरण किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये थे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में रुचि न लिये जाने को संबंधित अधिकारियों के राजकीय कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा अपने दायित्वों का सही से निर्वहन न करने के बाद मामले में कार्रवाई की गई है। मामले में जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (303 लम्बित शिकायतें), जिला पूर्ति अधिकारी (290 लम्बित शिकायतें), जिला पंचायतराज अधिकारी (549 लम्बित शिकायतें), मुख्य शिक्षा अधिकारी (257 लम्बित शिकायतें), चिकित्सा अधीक्षक कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय (168 लम्बित शिकायतें), सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रुद्रपुर (157 लम्बित शिकायतें), अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खण्ड ऊधम सिंह नगर (103 लम्बित शिकायतें) का सितम्बर महीने का वेतन रोकने के निर्देश दिये हैं।

Next Post

फुटबॉल लीग मैच चंद्रबनी एफ सी और गोरखा राइफल्स ने सेमीफइनल मे प्रवेश किया -बीरेंद्र रावत

देहरादून, ukpkg.com,केब्जे पलटरुल जेम्पल लोडरो रिंगपोचे 35वी एनिवर्सरी गोल्ड कप आल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट 2022 आयोजक कर्ता ढोंडुपलिंग फुटबाल क्लब, स्पेशल सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन, आयोजक स्थल टी एन एम एफ स्कूल ग्राउंड, क्लेमनटाउन देहरादून विजेता को मिलेगा 75000 कैश प्राइज और उपविजेता को मिलेगा 45000, टॉप स्कोरर, बेस्ट […]

You May Like