रुद्रप्रयाग :उत्तराखंड में मौसम के मिजाज बिगड़ने से सुबह केदारनाथ में ठंड बढ गई।कुछ समय के लिए यात्रियों को वर्षा ऋतु जैसे माहौल में ठंड का एहसास हुआ। अपने बचाव के लिए छाते वर्षाती का उपयोग करने के लिए यात्रीयों ने मंदिर एवं अपने धर्मशाला, होटल से निकले। यह मौसम विभाग के सटीक जानकारी देते हुए यात्री अपनी सुविधाओं लैस होकर आते हैं जिससे ज्यादा दिक्कत नहीं होती है । अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ,मुख्यकार्याधिकारी बीडी सिंह के मार्गदर्शन में कार्यधिकारी नर्वदेश्वर जमलोकी की रेखदेख में बराबर यात्रियों को सभी प्रकार की सुभिधाएँ देते हुए श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा मंदिर समिति कार्यलय के पास अपना ओषधालयहै।जिसमें यात्रियों की चिकित्सा सुभिधाएँ बराबर सुलभ करने के लिए चिकित्सालय इंचार्ज लोकेंद्र रुवाड़ी बड़ी आत्मीयता से यात्रियों की सेवाएं कई बर्षों से दे रहे हैं। श्री बद्रीनाथ धाम में भी वर्षा से यात्रियों के आने जाने के लिए मौसम की वजह से समय बर्बाद हुआ है ।
अधिकारीयों द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों का आदर्श माॅडल के नजरिये से मतगणना प्रक्रिया का अवलोकन के साथ साथ प्रशिक्षण दिया
Tue May 14 , 2019