देहरादून। भाजपा हाईकमान ने प्रदेश की कमान पुष्कर सिंह धामी को सौंपी है। ऐसे में कैबिनेट मंत्रियों को विभागों का बंटवारा करने के बाद सीएम धामी बुधवार को पहली बार सचिवालय पहुंचे थे, जहां शासकीय कार्यों को निपटाने से पहले उन्होंने अपने कार्यालय में हवन और पूजन किया। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अपने कार्यालय में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने पूरे विधि-विधान से कार्यों की शुरुआत की. पूजा के दौरान नव नियुक्त सीएम ने हवन के साथ-साथ कन्या पूजन भी किया। इस दौरान उनके साथ पार्टी के कई नेता मौजूद रहे। बता दें कि रविवार को पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली। उनके साथ 11 बीजेपी विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली। मुख्यमंत्री नियुक्त होने के बाद धामी ने आलाकमान का धन्यवाद दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने बच्चे की तरह उन्हें अपने आंचल से छांव देने का काम किया है। पार्टी ने उन्हें राज्य के मुख्य सेवक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है। जिसका वो बखूबी निर्वहन करेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिसके बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए भर्तियों को मंजूरी दी है। जिससे राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके।
बड़ी खबर ;- डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री के पद से दिया इस्तीफ़ा ।
Wed Jul 7 , 2021