देहरादून। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी को मास्क पहनने या मुंह ढंकने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी गमछे से मुंह ढंककर देश की जनता से बात की। इसके बाद उन्होंने अपनी वही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स प्रोफाइल पर भी लगाई है। पीएम की इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अपने फेसबुक पेज की प्रोफाइल फोटो को बदलकर, गमछे से मुंह ढके हुये नया फोटो लगाया है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने का एक महत्वपूर्ण उपाय मुंह-नाक को ढंक कर रखना भी है। लोगों को इस घातक बीमारी से बचाव के लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दून में बिना मास्क लगाए घूमने पर कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं। ऐसे में जब मास्क की अहमिहत बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है, सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मास्क को लेकर सोशल मीडिया पर अलग अंदाज में संदेश दिया है। मुख्यमंत्री के साथ-साथ शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो बदली है। वो भी चेहरे को ढंककर रखने का संदेश दे रहे हैं। बता दें, लगातार बीते तीन दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कोई नया मरीज नहीं आया है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अभी तक 37 है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार पूरे देश में अभी तक कोरोना के 13,387 मामले सामने आ चुके हैं।
दून में लॉकडाउन के उल्लंघन में 24 घंटे के अंदर 26 लोग गिरफ्तार, कई दुकानदार भी शामिल
Fri Apr 17 , 2020
देहरादून। लॉक डाउन के उल्लंघन में 24 घंटे में देहरादून जिले में पुलिस ने 26 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कई दुकानदार भी हैं, जो मनाही के बाद अपनी दुकान खोले हुए थे। डिजास्टर मैनेजमेंट के दर्ज 11 मुकदमों में 21 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं। इसके अलावा […]

You May Like
-
उत्तराखंड पहुंचीं थाईलैंड की राजकुमारी सिरिंधोर्न
Pahado Ki Goonj February 13, 2020
-
अपनी भारतीय संस्कृति की झलक पढ़े
Pahado Ki Goonj January 9, 2019