उत्तराखंड जल विधुत निगम लिमिटेड (यूजेवीएनएल ) कालागढ़ पावर हाउस (रामगंगा प्रोजेक्ट) की मुश्किलें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूर कर दी है। दरअसल इस पर 15 साल बाद मरम्मत का कार्य करने जा रहा है जिसके लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग 16 मई की शाम से डैम से पानी देने के लिए मना कर दिया है। कालागढ़ पावर हाउस उत्तराखंड के पास है और कालागढ़ डैम (रामगंगा डैम) पर उत्तर प्रदेश का अधिकार है। कालागढ़ पावर हाउस को मरम्मत की सख्त जरूरत थी, क्योंकि पावर हाउस टूटने का खतरा बना हुआ था।
इसे लेकर यूजेवीएनएल के अफसरों और उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग के अधिकारियों के बीच कुछ दिन पहले एक मीटिंग हुई थी। इसमें यूजेवीएनएल ने पावर हाउस की मरम्मत के लिए यूपी से डैम का क्लोजर मांगा था, लेकिन यूपी सिंचाई विभाग ने पानी की जरूरत की बात कर क्लोजर देने से मना कर दिया था। जब मुद्दा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखा गया तो डैम के क्लोजर देने का आदेश तुरंत पास हो गया।