टिहरी ,अभी कुछ देर पहले देवप्रयाग में बादल फटने से भारी नुकसान की असंका होगई है बादल फटने के बाद बड़ी धमाके के साथ साथ जमीन पर जोर से बादल फटने से धुंवा उठा जिससे सही आकलन नहीं लगाया जा सका है,हालांकि बादल फटने की घटना में जान-माल के नुकसान की अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। बताया जा रहा है कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि होने की संभावना नहीं है। मौके पर पुलिस बल और राहत दल मौजूद है। फिलहाल नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। देवप्रयाग में आई आपदा की वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है। पैदल पुल टूट गया, इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य की पहल पर फिक्की एफएलओद्वारा कोविड-19 तथा डिमेंशिया के रोगियों की ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा सुरु की
Tue May 11 , 2021