HTML tutorial

चरस की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

चरस की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार ।

स्कूटी से कर रहे थे चरस की तस्करी।

उत्तरकाशी ।
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल* के दिशा-निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा अवैध नशे के सौदागरों के विरुद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट * के पर्यवेक्षण तथा *थानाध्यक्ष मोरी रणवीर सिंह चौहान* के नेतृत्व में *मोरी पुलिस टीम* द्वारा कल दिनांक 28.01.2025 की देर सायं को *मोरी-नेटवाड रोड पर रा0इ0कॉ0 से आगे चैकिंग के दौरान विरेन्द्र थापा व लविश नाम के दो युवकों को वाहन संख्या UK07DY-6797 (स्कूटी) से अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 712 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर *उक्त दोनों युवकों के विरुद्ध थाना मोरी पर धारा 8/20/60 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।* अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- विरेन्द्र थापा पुत्र महेन्द्र थापा निवासी बेल रोड़ वास्वाला ग्रांट मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष।
2- लविश पुत्र दयानन्द निवासी ओगलबट्टा मोबेवाला थाना क्लेमनटाउन देहरादून उम्र- 26 वर्ष ।

*बरामद माल-* 712 ग्राम चरस ( करीब 1 लाख 70 हजार रु0)

*पुलिस टीम में
1– रणवीर सिंह चौहान- थानाध्यक्ष मोरी
2–कानि0 अनिल तोमर
3-कानि0 गणेश राणा

Next Post

उत्तराषाढा नक्षत्र में त्रिवेणी संगम की पूजा के बाद तीनों पीठों के शंकराचार्यों ने एकसाथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई

उत्तराखंड शासन ने  कुम्भ मेला में जाने वाले  लोगों के लिए  पत्र जारी कर   दिया एक्सक्लूसिव वीडियो महाकुंभ के ऐतिहासिक मंदिर 🙏 आज मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर मध्याह्न के अभिजित उत्सव में शुभ चौघड़िया, उत्तराषाढ़ा नक्षत्रों में त्रिवेणी संगम की पूजा के बाद त्रिवेणी संगम में देवताओं ने […]

You May Like