जल संस्थान में क्लोरीन गैस लीक होने से मची अफरा-तफरी

Pahado Ki Goonj

देहरादून : राजपुर रोड स्थित वार्टर वर्कस में एक बार फिर से क्लोरीन गैस का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन क्लोरीन गैस के सिलेंडर हटाए गए। फिलहाल कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

पिछले साल भी वाटर वर्कस में क्लोरीन गैस लीक होने से दस से अधिक लोग बेहोश हो गए थे। तब शासन ने निर्देश दिए थे कि पानी के शुद्धिकरण में क्लोरीन के बजाय दूसरे विकल्प का इस्तेमाल किया जाए। इसके बावजूद एक बार फिर से गैस लीक होने से जल संस्थान की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

वाटर वर्क्स में क्लोरीन गैस के 11 सिलेंडर स्टोर रूम में रखे हुए थे। मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता के अनुसार पिछली बार हुए हादसे के बाद क्लोरीन गैस रिसाव के बाद सिलेंडरों को खाली कर दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद कुछ गैस सिलेंडर में रह जाती है।

इन्ही सिलेंडरों में से एक सिलेंडर में गैस रिसाव हुआ है। सिलेंडर को पानी मे डाल दिया गया। उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य है। अब जल संस्थान सोडियम हायपोक्लोराइड का इस्तेमाल क्लोरीन की जगह कर रहा है।

उन्होंने बताया कि स्टोर रूम में क्लोरीन गैस का रिसाव कल ही पकड़ में आ गया था। इसके बाद सिलेंडर पानी मे डाल दिया गया। आज जब सिलेंडर को चेक करने के लिए बाहर निकाला गया तो उसमें से तेजी से गैस बाहर आ निकलने लगी और चारों तरफ फैल गई। दुर्गंध से आसपास लोगों का बुरा हाल हो गया। मुख्य महाप्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

 

Next Post

रेडियो जॉकी अभिलाष हिंदी फिल्म 'दिल जंगली' से कर रहे डेब्यू

देहरादून : फिल्म ‘दिल जंगली’ से जल्द ही श्रीकोट के अभिलाष थपलियाल बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे। फिल्म में अभिनेत्री तापसी पन्नू प्रमुख भूमिका में हैं। यह फिल्म नौ मार्च को रिलीज होगी। बॉलीवुड में उत्तराखंड का एक ओर सितारा अपनी चमक बिखेरने को बेताब है। रेडियो जॉकी अभिलाष थपलियाल नौ […]

You May Like