HTML tutorial

चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत चार घायल ।

Pahado Ki Goonj

चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर वाहन दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत चार घायाल ।

 

उत्तरकाशी ।
चिन्यालीसौड़-गडथ मोटर मार्ग पर समय सांय लगभग 05:30 बजे एक यूटिलिटी वाहन संख्या-UK-10-0818 जो स्थान गडथ के पास रोड़ से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हुआ हैं जिसमे 05 लोग सवार थे। जो घायल हुये थे जिन्हें प्रवेट वाहन से CHC चिन्यालीसौड़ में लाते जिसमे एक व्यक्ति की रास्ते मे मृत्यु हुई हैं। 04 व्यक्तियों को CHC चिन्यालीसौड़ में लाया गया घायलों का प्राथमिक उपचार के पश्चात 02 व्यक्ति को हायर सेंटर देहरादून व 02 व्यक्ति को जिला अस्पताल में रैफर किया गया हैं।
*मृतक का नाम-*
1- श्री रोशन लाल पुत्र श्री जगरुलाल, उम्र 40 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़।
*घायलों के नाम-*
*1-* श्री प्रवीण रावत पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 29 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(उत्तरकाशी रैफर)*
*2-* श्री उज्ज्वल सिंह पुत्र श्री चैन सिंह, उम्र 16 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(उत्तरकाशी रैफर)*
*3-* श्री नीरज पुत्र श्री सुरवीर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी- ग्राम जोखणी, चिन्यालीसौड़। *(देहरादून रैफर)*
*4-* श्री प्रमोद पुत्र श्री प्रेमदास, उम्र 26 वर्ष, निवासी- ग्राम सिरा, चिन्यालीसौड़। *(देहरादून रैफर)

Next Post

ड्यूटी में लापरवाही करने वाले दो जवान निलंबित,आठ लाईन हाजिर

देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षकध् एसएसपी दलीप सिंह कुवर ने डयूटी पर लापरवाही बरतने पर दो पुलिस कर्मियों को निलम्बित तथा 8 को लाईन हाजिर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस उपमहानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गत रात्रि चैकिंग के दौरान डयूटी पर लापरवाही बरतने पर अपर उप निरीक्षक खंजन लाल, यातायात […]

You May Like