HTML tutorial

चीनी मिल श्रमिक नेता गोपालशर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के हितों का ध्यान ना रखा तो वो सरकार के इस फैसले के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते है

Pahado Ki Goonj

श्रमिक नेता गोपालशर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के हितों का ध्यान ना रखा तो वो सरकार के इस फैसले के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते है

सरकार द्वारा की गई चीनी मिल कर्मचारियो के वेतन में कटौती को लेकर आज तीसरे दिन भी मिल कर्मचारियो ने अपना विरोध जारी रखा इसी के चलते आज डोईवाला चीनी मिल गेट पर श्रमिक नेता चीनी मिल मजदूर संघ के महासचिव गोपाल शर्मा ने सरकार के गलत फैसले के खिलाफ अपने सर के बालों का मुंडन करा के अपना सरकार के खिलाफ विरोध जाहिर किया श्रमिक नेता गोपालशर्मा ने कहा कि अगर सरकार ने चीनी मिल कर्मचारियो के हितों का ध्यान ना रखा तो वो सरकार के इस फैसले के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते है और जल्द ही वेतन कटौती का फैसला वापस नही हुआ तो भूख हड़ताल पर भी बैठने को तैयार हूं इस मौके पर श्रमिक नेता बलविंदर सिंह,अशोक कुमार,विजय ढिंगिया, सुरेन्द्र सिंह,क़ासिम नाई, आदि कर्मचारी मौजूद थे

Next Post

भारत का नया गीत, नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की.

*भारत का नया गीत* *आओ बच्चों तुम्हे दिखायें, शैतानी शैतान की… ।* *नेताओं से बहुत दुखी है, जनता हिन्दुस्तान की…।।* *बड़े-बड़े नेता शामिल हैं, घोटालों की थाली में ।* *सूटकेश भर के चलते हैं, अपने यहाँ दलाली में ।।* *देश-धर्म की नहीं है चिंता, चिन्ता निज सन्तान की ।* *नेताओं […]

You May Like