मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेगा स्टॉर्टअप समिट का उद्घाटन जानिए अन्य समाचार

Pahado Ki Goonj

सीता पुर से  लखनऊ के  बीच  यात्रा  प्रयाग राज  के लिए  कर  रहे हैं

आप पत्रकार हैं तो अपने को सम्मान चाहते हैं तो लाईक और शेयर कीजिए,इस विज्ञप्ति को अपने अखबार, पोर्टल न्यूज में अवश्य प्रकाशित कीजिए 🌹🙏🌹 जीतमणि पैन्यूली संयोजक अखिल भारतीय प्रेस सम्मेलन 26 फरवरी 2025प्रयाग राज ज्योतिर्मठ शंकराचार्य शिविर सेक्टर 19 मोरी मार्ग के दक्षिण भाग गंगा नदी की ओर,सहयोग, दान G-PAY no.9456334283,

https://youtu.be/u-106GbnoCg?si=u6s8i3cLPpnUIlRv 

आगे देखें 

LIVE: महाकुम्भ-2025, प्रयागराज के पवित्र त्रिवेणी में पावन स्नान*

https://www.youtube.com/live/-TB1ptlsH4s?si=YmJwGKKpZXi9Uzn3

आगे पढ़ें 

 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

महानिदेशक सूचना श्री बंशीधर तिवारी ने भी वरिष्ठ पत्रकार श्री मंजुल माजिला के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।

आगे पढ़ें 
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे मेगा स्टॉर्टअप समिट का उद्घाटन*

*उच्च शिक्षा विभाग के अधीन देवभूमि उद्मिता योजना के तहत आयोजन*

उच्च शिक्षा विभाग की ओर चलाई आ रही देवभूमि उद्मिता योजना के तहत मंगलवार और बुधवार को दून विश्वविद्वालय में दो दिवसीय मेगा स्टॉर्टअप समिट का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

सोमवार को सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उच्च शिक्षा विभाग में उद्यमिता विकास के नोडल अधिकारी/ सहायक निदेशक डॉ. दीपक पांडेय ने बताया कि, देवभूमि उद्यमिता योजना, उत्तराखण्ड राज्य के राज्य विश्वविद्यालयों, विश्वविद्यालय परिसरों और संबद्ध संस्थानों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप उद्यमी पारितंत्र और स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इसी क्रम में भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (EDII), अहमदाबाद के साथ हुए एमओयू के तहत पिछले एक वर्ष में राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के 21266 छात्र इसके आधिकारिक पोर्टल पर पंजीकरण करा चुके हैं। अब योजना के एक साल पूरे होने पर आयोजित किए जा रहे मेगा स्टार्टअप समिट में योजना के तहत पंजीकृत छात्र – छात्राओं के 60 से अधिक प्रॉडक्ट प्रदर्शित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत बीते एक साल में सात छात्र छात्राओं के पैटेंट आवेदन हो चुके हैं, जिसमें एक एक पंजीकृत भी हो चुका है।

योजना के तहत भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान ने अब तक उच्च शिक्षण संस्थानों के 185 संकाय सदस्यों को मेंटर के रूप में विकसित किया है, साथ ही उद्यमशीलता जागरूकता और कौशल को बढ़ावा देने के लिए, विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों में अब तक 75 दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं, जिनमें 12,300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। देवभूमि उद्यमिता केंद्रों की स्थापनाः छात्रों और स्थानीय युवाओं को उद्यमिता और स्वरोजगार के लिए सहायता प्रदान करने हेतु, राज्य भर में 124 देवभूमि उद्यमिता केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसी तरह नव उद्यमियों को उनके विशिष्ट क्षेत्रों में मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने के लिए, पिछले वर्ष 10 उच्च शिक्षण संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का दर्जा दिया गया है। योजना के अंतर्गत कुल 30 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित किए जाने हैं।इस मौके पर उप सचिव उच्च शिक्षा ब्योमकेश दूबे, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान के महानिदेशक सुनील शुक्ल भी मौजूद रहे।

आगे पढ़ें 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को महाकुंभ 2025 के पुण्य अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर सपरिवार स्नान किया। उन्होंने पतित पावनी मां गंगा,यमुना और सरस्वती के पूजन के साथ सभी देवों का आह्वाहन कर प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि तथा प्रदेश की उन्नति के लिए प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ शताब्दियों से अपनी अक्षुणता बनाये रखते हुए सनातन धर्म की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्ता के माध्यम से करोड़ों लोगों को धर्म एवं संस्कृति से जोड़ता रहा है। महाकुंभ का पर्व केवल आध्यात्मिक चेतना का ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और विश्व बंधुत्व का प्रतीक है। विश्व का यह महान पर्व सदियों से मानवता, समरसता तथा नैतिक मूल्यों की प्रेरणा देकर विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में अपनी पूज्य माताजी को स्नान कराना अपने जीवन का अमूल्य एवं भावुक क्षण बताते हुए कहा कि वेदों, शास्त्रों और पुराणों में उल्लिखित है कि कोई भी जीव अपनी माता के ऋण से उऋण नहीं हो सकता। माता से ही हमारा अस्तित्व जुड़ा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिव्य अवसर पर उन्हें यह भी अनुभूति हुई है कि मां केवल जन्मदात्री ही नहीं बल्कि सजीव तीर्थ के समान है। उनकी सेवा और सम्मान से जीवन में सभी पुण्य फलीभूत होते हैं। उन्होंने कहा कि यह भावपूर्ण क्षण उनके लिए सनातन संस्कृति परंपरा और मातृ भक्ति का सजीव स्वरूप प्रस्तुत करने वाला है। आगे पढ़ें 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की UN Women के साथ बैठक*

*आंगनबाड़ी भवनों का बहुउद्देशीय कार्यों में उपयोग के निर्देश*

*ड्राॅप आउट महिलाओं को पुनः शिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु नियमों में उदारतापूर्ण संशोधन की नसीहत*

 

*छात्राओं को शिक्षण संस्थानों तक आसानी से एवं कम लागत में परिवहन की सुविधा सुलभ करवाने के प्रयासों पर जोर*

 

मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने यूएन विमेन इण्डिया ( UN Women India ) के प्रतिनिधियों के साथ सचिवालय में आयोजित बैठक में सचिव उच्च शिक्षा को अधूरी शिक्षा को पूरी करने की इच्छुक महिलाओं को उच्च शिक्षण संस्थानों में आसानी से प्रवेश दिलाने लिए एक उदार कार्ययोजना पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। सीएस ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग को गांवों में आंगनबाड़ी भवनों के पूर्णतः उपयोग को सुनिश्चित करते हुए बहुउद्देशीय कार्यों जैसे महिलाओं हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव श्रीमती रतूड़ी ने परिवहन एवं शिक्षा विभाग को छात्राओं हेतु शिक्षण संस्थानों तक आसानी से एवं कम लागत में परिवहन की सुविधा सुलभ करवाने हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यूएन विमेन के राज्य में महिला सशक्तिकरण के विजन को धरातल पर उतारने हेतु नियोजन, श्रम, शिक्षा, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण एवं परिवहन विभाग को प्रभावी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस सम्बन्ध में कौशल विकास विभाग को नोडल बनाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने यूएन विमेन इण्डिया से कल्याणकारी योजनाओं का महिलाओं के जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन करने का आग्रह किया है।

यूएन विमेन इण्डिया के प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि राज्य में यूएन विमेन का फोकस महिलाओं की आय की सुरक्षा, आर्थिक सशक्तिकरण तथा स्वतंत्रता, लैगिंक हिंसा की समाप्ति, राज्य के बजट एवं नियोजन में लैगिंक समानता पर कार्य करना है।


बैठक में यूएन इण्डिया के प्रतिनिधि सुश्री पदमाकक्षी, सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री पंकज कुमार पाण्डेय, डा0 रंजीत कुमार सिन्हा सहित वित्त, महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास, यूकाॅस्ट, ग्राम्य विकास के अधिकारी मौजूद रहे।

आगे पढ़ें 

सरकारी स्कूल में नहीं बैठेगा अब कोई बच्चा  जमीन पर,

डीएम के प्रोजेक्ट ‘उत्कर्ष’ अन्तर्गत व हुडको ने किया फर्नीचर निर्माण शुरू,

डीएम सविन के प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’‘ समृद्ध आत्मविश्वासी बनते जिले के सरकारी स्कूल

250 स्कूलों को 25 फरवरी तक मिल जाएगा फर्नीचर, कार्य युद्धस्तर पर जारी

बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक,Competetine की है डीएम की योजना

जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से होगी ऑनलाइन पढ़ाई, हुडको पर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण पर

देहरादून दिनांक 10 फरवरी 2025, (जि.सू.का), प्रोजेक्ट ‘‘उत्कर्ष’’ के तहत् सरकारी स्कूलों को पठन-पाठन आधुनिक तकनीक से को स्मार्ट बनाने के डीएम सविन बंसल के प्रयास धरातल पर उतरने लगे हैं। जिले के दुर्गम क्षेत्र के स्कूलों को अब फरवरी माह तक फर्नीचर मिल जाएगा। इस कार्य में ओएनजीसी व हुडको द्वारा सहयोग किया जा रहा है। जिलाधिकारी के इस महत्वाकांक्षी प्राजेक्ट में  हुडको द्वारा स्कूलों में पठनपाठन व्यवस्था हेतु आधुनिक उपकरण एलईडी के लिए 2.5 के कार्य प्रोसेस में हैं,जबकि ओएनजीसी  1.5 करोड़ के फर्नीचर एवं उपकरण में सहयोग कर रही है।
डीएम की योजना बच्चों को पढाई के साथ आधुनिक, Competetine की है,जिसके लिए डीएम अपने स्तर पर निंरत प्रयासरत हैं। जल्द ही स्कूलों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम ऑनलाइन पढ़ाई हो सकेगी हुडको पर 3.5 करोड़ का प्रोजेक्ट अंतिम चरण पर है।
जिलाधिकारी ने जनपद देहरादून में स्कूलों में मूलभूत सुविधा सहित वाईट बोर्ड, प्रत्येक कक्ष में दो एलईडी लाईट, फर्नीचर, आउटडोर स्पोर्टस आदि समुचित व्यवस्थाएं करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिसके लिए 1 करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई। जिसके तहत् सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी मांग के अनुरूप धनराशि आंवटित की गई है।

स्कूलों में बच्चे पढ़ेंगे महापुरुषों की जीवनी, बच्चों को पढ़ाई के साथ कौशल विकास की शिक्षा देने का भी किया जा रहा है प्रयास

खेल मनोरंजन के साथ पढ़ाई भी, कॉमिक्स, मैगजीन व समाचार पत्रों के माध्यम से देश दुनिया से रूबरू रहेंगे बच्चे
जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक स्कूल में न्यूज़पेपर, मैगज़ीन, शब्दकोश और महापुरुषों की जीवनियाँ अनिवार्य रखे जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे व्यवसायिक शिक्षा के साथ-2 महापुरूषों की जीवनी से परिचित हो सके। जिलाधिकारी ने स्कूलों की कक्षाओं में मूलभूत सुविधा, लाईट, पानी, पेयजल, शौचालय उपलब्ध हों पानी की टंकियों की मरम्मत सफाई एवं सुरक्षा हेतु इंतजाम के साथ ही गुणवत्तायुक्त पोष्टिक भोजन सुनिश्चित करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सम्बन्धित खण्ड एवं उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
-आगे पढ़ें
5 घंटे चला आज जनता दर्शन; डीएम और उनकी कोर टीम का संयम बरकारार

मा0 सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु घूम रहे बुजुर्ग शमशेर सिंह को मौके पर ही पटवारी भेजकर 1 लाख आर्थिक सहायता प्रस्तावित

जनता दर्शन में प्रतिभाग न करने एवं फरियादी की सुनवाई न होने पर सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका

मारपीट सम्बन्धी 3 शिकायती प्रकरणों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश

पिछले तीन माह से महिला को विद्युत कनैक्शन न दिए जाने पर xen विद्युत विभाग से 1 घंटे के भीतर कराया समाधान लगेगा विद्युत कनेक्शन।

नेहरूग्राम निवासी विधवा गरीब महिला, की बालिका को पढाई हेतु अपने संसाधनों से 1 लाख आर्थिक सहायता की संस्तुति

देहरादून दिनांक 10 फरवरी 2024,  जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन/जनसुवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में आज 130 शिकायत प्राप्त हुई। अधिकतर शिकायत भूमि सम्बन्धी प्राप्त हुई। इसके अतिरिक्त आपसी विवाद, नगर निगम, विद्युत, सिंचाई, लोनिवि, आदि विभागों से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हुइ।
जनता दर्शन कार्यक्रम में रायपुर निवासी बुजुर्ग गरीब व्यक्ति, जिसका घर जीर्णशीर्ण अवस्था में है को डीएम ने आज ही टीम को उनके घर भेजते हुए रिपोर्ट लगवार सीएम राहतकोष से 1 लाख रू0 की आर्थिक सहायता प्रस्तावित की गई। वहीं रेसकोर्स निवासी एक व्यक्ति जो रेस्टोरेंट का संचालक है ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि सामग्री विक्रय करते हैं को दुकान लगाने नही दिया जा रहा है के सम्बन्ध में सहायक श्रमाआयुक्त को कार्यवाही हेतु लिखा साथ ही सहायक श्रमआयुक्त के बैठक में प्रतिभाग न करने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देेश मुख्य कोषाधिकारी को दिए।
विद्युत कनैक्शन हेतु लम्बे समय से चक्कर काट रही महिला ने शिकायत करते हुए कहा कि उनको विद्युत कनैक्शन नही दिया जा रहा है ना ही कुछ बताया जा रहा है, जिस पर डीएम विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक घंटे के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए, जिस जमानती राशि दर्ज कराने पर विद्युत कनैक्शन दिए जाने का जवाब दिया गया, जिस पर महिला को कार्यवाही हेतु बता दिया गया।
वहीं नेहरूग्राम निवासी एक महिला जिनकी पति की मृत्यु माह सितम्बर 2024 में सड़क दुर्घटना में हो गई है ने कोई सहारा ने होने तथा बेटी की पढाई लिखाई के लिए के आर्थिक तंगी है, जिस पर डीएम ने बिटिया की पढाई के लिए धन का प्रबन्ध करने का आश्वासन दिया साथ ही सड़क दुर्घटना में जो नियमानुसार मुआवजा का प्रावधान है पर समन्वय करने की बात कही।
वहीं एक अन्य महिला जिनके पति विदेश में रहते थे की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी का इंश्योरेंश क्लेम 1.60 करोड़ सम्बन्धित बैंक द्वारा पार्टनरशिप में ली गई भूमि के लोन में मर्ज कर दिया जबकि भूमि में पार्टनर का लोन भी उसी क्लेम में मर्ज कर दिया जिसको गंभीरता से लेते डीएम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करने हेतु पत्र लिखा। साथ ही लोनिवि चकराता में सड़क कार्यों में धन की बर्बादी तथा शिकायत करने पर शिकायतकर्ता को पीटने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। नगर निगम से सम्बन्धित अधिक शिकायत

-आगे पढ़ें

5 घंटे चला आज जनता दर्शन; डीएम और उनकी कोर टीम का संयम बरकारार

मा0 सीएम विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता हेतु घूम रहे बुजुर्ग शमशेर सिंह को मौके पर ही पटवारी भेजकर 1 लाख आर्थिक सहायता प्रस्तावित

जनता दर्शन में प्रतिभाग न करने एवं फरियादी की सुनवाई न होने पर सहायक श्रम आयुक्त का 1 दिन का वेतन रोका

मारपीट सम्बन्धी 3 शिकायती प्रकरणों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश

पिछले तीन माह से महिला को विद्युत कनैक्शन न दिए जाने पर xen विद्युत विभाग से 1 घंटे के भीतर कराया समाधान लगेगा विद्युत कनेक्शन।

नेहरूग्राम निवासी विधवा गरीब महिला, की बालिका को पढाई हेतु अपने संसाधनों से 1 लाख आर्थिक सहायता की संस्तुति

 

Next Post

डीजी बंशीधर तिवारी ने अब सूचना अधिकारी पद पर चयनित सूचना अधिकारियों को ज़िम्मेदारियों में सफलता पाने के लिए ख़ास मन्त्र दिए हैं

देहरादून, महानिदेशालय सरकार की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है सूचना विभाग जो पत्रकारों के माध्यम से जनता तक अपनी सफलताओं , योजनाओं और उपलब्धियों को सार्थक , सटीक और समय समय पर पहुंचाती है। मतलब ये है कि सूचना निर्देशालय प्रदेश सरकार के कामकाज और जन कल्याणकारी गतिविधियों का एक आइना […]

You May Like