HTML tutorial

मुख्यमंत्री ने दी जाट भवन के निर्माण हेतु 25 लाख रूपए की धनराशि

Pahado Ki Goonj

देहरादून,रविवार को मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देहरादून में कारगी चौक के समीप उत्तराखण्ड जाट महासभा द्वारा निर्मित किये जाने वाले जाट भवन का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र ने भवन के निर्माण हेतु 25 लाख रूपए की धनराशि देने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि जाट समाज का समाज में अपना विशिष्ट स्थान है। कर्मठता व सामाजिक समरसता इस समाज की विशेषता है। जाट भवन के निर्माण के लिये विधायक  विनोद चमोली ने आगामी तीन वर्षो तक प्रतिवर्ष 10 लाख रूपए तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं राज्य सभा सांसद  चौधरी वीरेन्द्र सिंह ने भी 10 लाख रूपए की धनराशि प्रदान करने की भी घोषणा की।
 इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत, मेयर  सुनील उनियाल गामा, दायित्वधारी अजीत सिंह, मेयर काशीपुर श्रीमती ऊषा चौधरी, उत्तराखण्ड जाट महासभा के अध्यक्ष चौधरी ओमपाल राठी, चौधरी  मनमोहन सिंह, सुनील,राठी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न प्रदेशों से आये जाट समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Next Post

ओंकारेश्वर मंदिर में दुतीय केदार मदमेश्वर भगवान विराजमान होने पर मेला प्रारम्भ हुआ

ओंकारेश्वर मंदिर में दुतीय केदार मदमेश्वर भगवान विराजमान होने परऊखीमठ में मदमेश्वर मेला प्रारम्भ हुआ रांसी,गिरिया, प्रवास से ओंकारेश्वर मंदिर में मदमेश्वर भगवान की डोली पहुचने पर  भव्य स्वागत  * श्री मद्महेश्वर जी के कपाट आज 21नवंबर को पूर्वाह्न 11बजे बंद हुए। * प्रात:8 बजे गर्भ गृह में कपाट बंद […]

You May Like