चोरी के सामान सहित चार आरोपी गिरफ्तार ।
उत्तरकाशी ।। रिपोर्ट मदन पैन्यूली।
महिपाल सिंह भंडारी पुत्र स्व0 श्री चतर सिंह निवासी कौशल तहसील कंडीसौड जनपद टिहरी गढवाल द्वारा 11 दिसंबर को थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर अपनी रामलीला मैदान में पार्क वाहन से एक लेडीज हैंड बैग जिसमें सोने की नथ, मांग टीका, हार, झालर तथा कुछ पैसे थे के अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर पुलिस द्वारा तत्काल धारा 379 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामला पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के संज्ञान में आते ही उनके द्वारा क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मामले के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मामले के अनावरण हेतु पुलिस द्वारा एसओजी उत्तरकाशी एवं कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर टीम को सुरागरसी-पतारसी/चैकिंग हेतु भेजा गया। उक्त टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी करते हुये आज चैकिंग के दौरान रूणबासा (डुण्डा) के पास से 03 अभियुक्त एवं एक विधि विवाधित किशोर को चोरी के माल के साथ अभिरक्षा में लिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त मुन्ना कुमार पुत्र पन्ना लाल निवासी वगई बकुलिया टोला जिला बेतिया बिहार, बाबुल कुमार पुत्र ध्रुव चौधरी निवासी उपरोक्त, भोला कुमार पुत्र विरला शाह निवासी उपरोक्त व एक विधि विवाधित किशोर है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 राजेन्द्र पुजारा, उ0नि0 प्रकाश राणा, कानि0 दीपक सिंह, कानि0 चन्दन सिंह, कानि0 धनपाल, कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी, कानि0 नीरज रावत-एसओजी, कानि0 महिपाल व एचजी महेश शामिल है ।पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम की सराहना करते हुए टीम को 2500/- रु0 का पारितोषिक देने की घोषणा की गई।