चार धाम यात्रा से जुड़े सभी व्यवसायियों का वैक्सीनेशन अनिवार्य।
बडकोट – मदनपैन्यूली
उत्तराखंड सरकार आगामी चार धाम यात्रा को खोलने की तैयारी में जुटी है ,इसी क्रम में उपजिलाधिकारी बडकोट चतर सिंह चौहान के द्वारा यात्रा मार्ग से जुड़े व्यवसायो कि बैठक ली , बैठक में उप जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा है कि यात्रा मार्ग से जुड़े ,नौगांव ,बड़कोट, खरादी, राना चट्टी ,हनुमान चट्टी जानकी चट्टी आदि स्थानों के लोगो के लिये कल बुधवार से वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है, वैश्विक महामारी कोविड-19 की सुरक्षा की दृष्टि से सभी को वैक्सीनेशन आवश्यक करवाना होगा, उन्होंने सभी होटल , टैक्सी/ बस चालक, व्यापारी घोड़ा, डंडी कंडी व्यवसाय से जुड़े लोगों को आवश्यक रूप से वैक्सीनेशन करवाने की निर्देश दिये । उन्होंने कहा है कि सभी व्यवसायियों के वैक्सीनेशन के लिए अलग से वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है जिसमें चार धाम यात्रा से जुड़े सभी व्यवसायियों का वैक्सीनेशन करवाया जाएगा, बैठक में यात्रा मार्ग से जुड़े ब्यवसाय के पदाधिकारियों उपस्थित थे ।