देहरादून,पूर्ब विधायक स्व0 श्री फूल सिंह विष्ट जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत शत नमन ।
उनके अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए पहाड़ों की गूंज प्रतापनगर की समस्याओं को दम खम्भ से प्रकाशित करते आरही है।उन्होंने मुझे सम्पादक जीतमणि पैन्यूली संयोजक टिहरी बांध प्रभावित प्रतापनगर को सभी प्रतापनगर के लिये छूटे हुये कार्यो के कागजात सौंपे हैं। उनके भरोसे को पुख़्ता करने के लिए अल्प प्रयास अपने संसाधनों से करते रहे हैं। पूर्व विधायक बिष्ट जी का देहांत 9 फरवरी2011 को हुआ और उनके विकास के सपनों को पूरा करने के लिए 19 फरवरी 2011 पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र के प्रवेशांक का प्रकाशन प्रारम्भ कर अनवरत उन समस्याओं को पूर्ण करने का अल्प प्रयास पहाड़ों की गूंज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एंव पोर्टल द्वारा प्रकाशित करते रहे हैं। आज इसके लिए हमारे आंदोलन कारी देवीसिंह पंवार ने प्रातः स्मरणीय पुज्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व उनके सुपुत्र आनद सिंह रावत से उनकी पुण्य तिथि की सूचना पाकर शहीद स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया उनको भी इस कार्यक्रम को भव्यता देने वाले सभी जागरूक पुरुषों को साधुवाद । प्रतापनगर विश्व का चेतना केंद्र भगवान श्रीकृष्ण ने बना रखा है जहां राजा की रक्षा भगवान ने की है। यह विश्व चेतना केंद्र बना रहे।हम अपने फिकवाल लोगों का मान सम्मान बनाये रखने के लिए और करने के लिए भविष्य में चूक कहीं और कभी नहीं करने की आदत डालें ।पुनः बड़े भाई स्व श्री फूल सिंह बिष्ट जी को श्रद्धांजलि देते हुए आप देवी सिंह पंवार ,जगमोहन रावत ,पूर्व प्रधान शतीस रांगड़ पूर्व व्यपार मण्डल अध्यक्ष गैणा सिंह बगियाल,पूर्व प्रधान अब्बल सिंह रावत ,बसन्त सिंह छेत्र के समस्याओं को समाचार के माध्यम से लोगों तक पहुंचा ने के लिए सजग प्रहरी केशव रावत पत्रकार कार्यक्रम को सफल बनाने वाले रहे। पत्र परिवार आपको कोटि कोटि प्रणाम करते हैं। लिखवार गावँ के प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने अपनी ओर से बिष्ट जी को श्रद्धांजलि दी है ।हम बांध प्रभावित फिकवाल जनता को जगाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एंव उनके सुपुत्र आनंद सिंह रावत का कोटि कोटि प्रणाम करते हुए आभार व्यक्त करते हैं। पुनः सभी टिहरी बांध प्रभावित लोगों की याद दास्त दुरस्त रखने के लिए प्रतापनगर को जिला बनाया जाना है अब उसकी बेल पेट मे उमड़ गूमड़ कर मुह पर आगई है ।प्रतापनगर को जिला बनाने के लिए श्री देव सुमन जैसे बलिदान देने की आवश्यकता लोकतंत्र की स्वतंत्रता में हमारे नेताओं ,सरकार केकी स्वच्छंदता के कारण बन गई है।स्व फूल सिंह बिष्ट जी की विकास की भावना को पहाड़ों की गूंज साधना बनाने में सफल होसके यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का स्वप्न सकार भविष्य में होगा इन्हीं आशाओं के साथ समस्त फिकवाल बन्दुओं एवं उनके शुभ चिंतकों की ओर से पूज्य बड़े भाई पूर्व विधायक स्व फूल सिंह बिष्ट को शत शत नमन।