HTML tutorial

भाजपा विधायक सहित 150 लोगों पर मुकदमा दर्ज धरना देकर किया आचार संहिता का उल्लंघन

Pahado Ki Goonj
हरिद्वार। मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए चार लोगों को छोड़ने की मांग और एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल में धरना देकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाना भाजपा विधायक को भारी पड़ गया। चुनाव आयोग ने मामले का संज्ञान लिया है। जिसके बाद पुलिस ने भाजपा विधायक आदेश चैहान और भाजपा पदाधिकारियों सहित 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार को ज्वालापुर में सड़क पर रखे सामान को हटाने को लेकर दुकानदार और बाइक सवार के बीच कहां सुनी हो गई थी। इसके बाद मामला मारपीट में तब्दील हो गया। मामला अलग-अलग समुदाय से जुड़ा होने के चलते पुलिस मारपीट करने के मामले में दुकानदार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर कोतवाली ले गई थी और चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया था।
इस बीच रानीपुर से भाजपा विधायक आदेश चैहान समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने कोतवाली में चारों को छोड़ने की बात कही थी। इस बीच कार्यकर्ता कोतवाली परिसर में ही कार्यालय में बैठ गए। पुलिस चारों लोगों को कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाने लगी थी, तब विधायक भी ऑटो में बैठकर उनके साथ चल दिए। इसके बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल में ले जाने पर वहां पहुंचे और अस्पताल में ही विधायक और भाजपा जिला अध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।
मामल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लिया, जिसके बाद नगर कोतवाली में भाजपा विधायक सहित 150 लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी जांच जारी हैं।
आगे पढ़ें 

कांग्रेस को लगा एक और झटका: एनडी तिवारी के भतीजे ने दिया इस्तीफा
नैनीताल। नैनीताल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को अपना उम्मीदवार बनाया है लेकिन उसके बाद कांग्रेस को एक बड़ा झटका मिला है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने अपना इस्तीफा दे दिया है।
उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नाम भेजे गये इस्तीफे के अनुसार दीपक बल्यूटिया का कहना है कि मैं कॉंग्रेस के एक वफादार सिपाही होने के नाते 35 वर्षों से लगातार जन सेवा के साथ-साथ जन मुद्दों को उठाता आया हूँ। मैं बेहतर तरीके से समाज की सेवा करना चाहता हूँ। मेरी प्रेरणा रहे उत्तराखण्ड के प्रिय नेता विकास पुरुष स्व. नारायण दत्त तिवारी के आदर्शों में चलकर उनके विकास के साथ-साथ उनकी विरासत को आगे ले जाकर समाज की सेवा करना चाहता रहा हूँ, लेकिन कॉंग्रेस में एक ऐसे विघार्थी की तरह महसूस करता हूँ जिसने बहुत मेहनत करी पर उसे कभी भी इम्तेहान में नहीं बैठने दिया गया और न प्रतिभा के प्रदर्शन का मौका दिया गया।
उन्होने कहा कि मुझे मेरे उन सांथियों के लिए बहुत पीढ़ा है जो मेरे साथ निःस्वार्थ भाव से जुड़े हैं और मेरे साथ मिलकर संघर्ष करते आए हैं। मेरा मानना है कि एक संवैधानिक मुकाम में पहुँचकर जनता की बेहतर सेवा की जा सकती है। लेकिन कॉंग्रेस पार्टी द्वारा अवसर देने की बजाय हर समय अनदेखी की गई। जब कोई भी पार्टी का जमीनीं कार्यकर्ता जमीन पर पार्टी के लिए काम करता हो और पार्टी के शीर्ष नेता आपके किए संघर्ष व कार्य को सम्मान करने की बजाय आपको नजरंदाज करें तो बहुत पीड़ा होती है। पार्टी में तमाम गतिरोध व मनोबल गिराने के बावजूद निरन्तर कार्य करना आसान नहीं है बावजूद इसके 35 वर्षों से एक कर्मठ कार्यकर्ता व वफादार सिपाही की तरह सेवा करता रहा हूँ। मैं उन सभी शुभ चिंतकों और मेरे संघर्ष की यात्रा में सांथ रहे सांथियों से इस आत्मनिर्णय के लिए तहेदिल से क्षमा चाहता हूँ और विश्वास दिलाता जन मुद्दों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
आगे पढ़ें

रविवार को पहाड़ से मैदान तक होलिका पूजन


देहरादून। रविवार को पहाड़ से मैदान तक होलिका पूजन किया गया। सोमवार को रंग खेला जाएगा। शहर में जगह-जगह होलिका लगाई गई है। लोगांे ने विधि-विधान से होलिका पूजन किया।
 ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भद्रा देर रात समाप्त होगा। उसके बाद ही होलिका दहन किया जाएगा। आचार्य सुशांत राज ने बताया कि फाल्गुन पूर्णिमा रविवार को पड़ी । यह तिथि  25 मार्च की दोपहर 12.29 बजे तक रहेगी। आचार्य ने बताया कि होलिका दहन की पूजा करने के लिए स्नान कर उत्तर या पूरब दिशा की ओर मुंह कर बैठना चाहिए। गाय के गोबर से होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा बनाना शुभ होता है। सामग्री में रोली, फूल, फूलों की माला, कच्चा सूत, गुड़, साबुत हल्दी, मूंग, बताशे, गुलाल, नारियल, पांच से सात प्रकार के अनाज और एक लोटे में पानी रखना चाहिए। विधि-विधान से पूजा करते हुए मिठाइयां और फल चढ़ाना चाहिए। होलिका की पूजा के साथ ही भगवान नृसिंह की भी पूजा किए जाने का विधान है। उसके बाद होलिका की सात परिक्रमा की जाती है।

सिलक्यारा टनल में डी वाटरिंग का कार्य शुरू


उत्तरकाशी। सिलक्यारा सुरंग में रिसाव से जमा पानी की निकासी (डी-वाटरिंग) शुरू हो गई है। फरवरी माह से डी-वाटरिंग के लिए सुरक्षात्मक कार्य के साथ प्रयास किए जा रहे थे। एक बार बीच में काम रोक दिया गया था। 20 मार्च को यह दोबारा शुरू किया गया। तीन दिन की कड़ी मशक्कत के बाद 22 मार्च की शाम को चार इंच के पाइप से पानी की निकासी चालू हो गई है।
 12 नवंबर 2023 को यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भूस्खलन हुआ था। जिसके बाद से सुरंग के सिलक्यारा वाले छोर से निर्माण कार्य ठप है। यहां भूस्खलन के मलबे के कारण निर्माण के साथ डी-वाटरिंग नहीं हो पा रही थी। जनवरी माह में सुरंग निर्माण को अनुमति मिलने के बाद कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल ने पानी निकालने के लिए सुरक्षात्मक कार्य शुरू किए थे। 16 फरवरी 2024 को पहली बार डी-वाटरिंग के लिए एसडीआरएफ और इंजीनियरों का दल ऑगर मशीन से डाले गए पाइपों से अंदर गया था। जो पांच घंटे अंदर रहे थे। लेकिन बाद में यह काम बीच में रोक दिया गया था।
बाद में एनएचआईडीसीएल के प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार ने भी सिलक्यारा सुरंग का दौरा किया था। 20 मार्च को फिर अतिरिक्त सुरक्षा के साथ डी-वाटरिंग के लिए प्रयास शुरू किए गए। तीन दिन तक कड़ी मशक्कत के बाद 22 मार्च शाम से डी-वाटरिंग शुरू हो गई है। 4 इंच की पाइपलाइन से पानी बाहर आना शुरू हो गया है। लंबे संघर्ष के बाद डी-वाटरिंग शुरू होने से कार्यदायी संस्था, निर्माण कंपनी और श्रमिक सभी उत्साहित हैं. हालांकि, अब मलबा हटाने की चुनौती है। एनएचआईडीसीएल के अधिशासी निदेशक कर्नल संदीप सुदेहरा ने कहा कि 22 मार्च शाम से ही डी-वाटरिंग शुरू हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान शुरू में जिस पाइप से खाना भेजा जा रहा था। उसी से डी-वाटरिंग शुरू की गई है। अब मीटर लगाया जा रहा है।
आगे पढ़ें 

हरिद्वार जेल में होली की धूम,जमकर थिरके कैदी


हरिद्वार। उत्तराखंड में  लोगों पर होली का खुमार है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक होली कार्यक्रम का आयोजन कर होल्यारे जमकर प्रेम और सद्भाव से होली खेल रहे हैं। रविवार को हरिद्वार स्थित जिला जेल में भी धूमधाम से होली का पर्व मनाया गया। जेल प्रशासन के आयोजित होली मिलन समारोह में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी और जेल अधीक्षक मनोज आर्य समेत बड़ी संख्या में कैदी शामिल हुए।
जिला जेल में बंद कैदियों ने एक दूसरे के साथ जमकर फूलों की होली खेली। एक दूसरे पर अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। सभी कैदी होली के गीतों पर थिरकते भी नजर आए। होली मिलन समारोह के दौरान कैदियों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा था। हरिद्वार जेल अधीक्षक मनोज आर्य ने बताया कि जेल में सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सभी त्योहारों को ऐसे ही धूमधाम से मनाते हैं। उनका प्रयास रहता है कि कैदी अपनी पिछली जिंदगी को भुलाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़े।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्रपुरी ने कहा कि हरिद्वार जेल में जिस तरह से त्योहार मनाए जाते हैं, उसे देखते हुए वो इसे जेल नहीं बल्कि सुधार गृह ही कहेंगे। जेल अधीक्षक मनोज द्वारा त्योहारों को मनाने की पहल का भी वो स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारों से कैदियों को बड़ी सीख मिलती है. वो बुराई को छोड़कर अच्छाई की दिशा में आगे बढ़ते हैं।आगे पढ़ें 

होली के दिन पर्यटकों के नीर वाटरफॉल जाने पर रोक


ऋषिकेश। शिवपुरी रेंज में नीर वाटरफॉल लाखों पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन 25 मार्च को होली के दिन नीर झरना पर्यटकों की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित रहेगा। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने इस संबंध में आदेश जारी कर नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को अवगत भी करा दिया है।
पर्यटकों को नीर झरने पर जाने से रोकने के लिए मुनिकीरेती थाना पुलिस को भी निर्देशित किया गया है। वन क्षेत्राधिकारी ने पर्यटकों से आदेश का पालन करते हुए 25 मार्च को नीर झरना स्थल पर नहीं आने की अपील की है। मुनिकीरेती के इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि नीर झरने पर पर्यटकों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का आदेश मिल चुका है। ऐसे में पर्यटकों के लिए अपील की जा रही है। पुलिस पर्यटकों से अपील करती है कि वो 25 मार्च को होली के दिन नीर झरने की ओर रुख न करें। यदि कोई पर्यटक नीर झरने की ओर जाएगा तो पुलिस उसे एंट्री पॉइंट पर रोक देगी। एसएसआई योगेश पांडे के नेतृत्व में एक टीम नीर झरने के मुख्य गेट पर तैनात रहेगी। जो पर्यटकों को झरने की ओर जाने से रोकेगी। वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी ने बताया कि होली के दिन लोग नशा करके नहाने के लिए प्राकृतिक झरनों की ओर रुख करते हैं। नशे की हालत में झरनों पर आना खतरे से खाली नहीं होता है। इसलिए, जनहित में वन विभाग ने पुलिस की संस्तुति पर यह निर्णय लिया है। नीर झरने का संचालन करने वाली इको विकास समिति को भी अवगत कराते हुए शुल्क पिकेट पर 25 मार्च के दिन अवकाश का बोर्ड लगाने के लिए निर्देशित किया है।आगे पढ़ें 

आदि कैलाश की यात्रा 13 मई से शुरू
नैनीताल।भगवान शिव के प्रति आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुमाऊं मंडल विकास निगम आगामी 13 मई से आदि कैलाश यात्रा शुरू करेगा। केएमवीएन की ओर से पहली बार टनकपुर से भी सड़क मार्ग से आदि कैलाश की यात्रा शुरू होगी। इससे पहले यात्री काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा करते रहे हैं। आदि कैलाश यात्रा के लिए अभी तक 210 श्रद्धालुओं ने कुमाऊं मंडल विकास निगम में बुकिंग कराई है। इसमें टनकपुर से आदि कैलाश के लिए पांच बुकिंग हुुई है। पिछले साल 315 श्रद्धालुओं ने आदि कैलाश की यात्रा की थी।केएमवीएन की ओर काठगोदाम से आदि कैलाश की यात्रा आठ दिन में पूर्ण होती है। इससे श्रद्धालुओं को कैंची, जागेश्वर, पाताल भुवनेश्वर समेत अन्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाते हैं लेकिन पहली बार इस साल टनकपुर से सड़क यात्रा से श्रद्धालु चंपावत, पिथौरागढ़ होते हुए आदि कैलाश की यात्रा पांच दिन में कर पाएंगे। टनकपुर से यात्रा करने पर तीन दिन का समय बचेगा।

आगे पढ़ें 

शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार


देहरादून। पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को दबोचा है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 25 पेटी शराब पकड़ी है। साथ ही कार को कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। जिससे शराब तस्करी की जा रही थी। दोनों शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में देहरादून रोड पर जंगलात बैरियर के पास गश्त के दौरान पुलिस ने एक कार को रोकी। पुलिस को देखते ही कार सवार पसीना-पसीना हो गए। जब कार की तलाशी तो 25 पेटी शराब बरामद हुई। जिसके बाद शराब तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने तत्काल कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में शराब तस्करों ने अपने नाम अनिल यादव और सुनील निवासी ऋषिकेश, शिवाजी नगर बताए है। पुलिस ने शराब तस्करी में इस्तेमाल कार को अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है। आगे पढ़ें
काशी विश्वनाथ मंदिर में भस्म की होली, भभूत लगाकर जमकर झूमे शिव भक्त
उत्तरकाशी। बाबा काशी विश्वनाथ प्रांगण से भस्म की होली के साथ पूरे जिले में होली शुरू होती है। रविवार यानी 24 मार्च की सुबह भोलेनाथ के भक्त काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। जहां सबसे पहले महंत अजय पुरी ने स्वयंभू शिवलिंग पर भस्म लगाया और उनका आशीर्वाद लिया। उसके बाद सभी भक्तों पर भभूत यानी भस्म लगाकर होली खेली गई। सभी भक्तों ने एक दूसरे को भस्म लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान बाबा काशी विश्वनाथ मंडली की ओर से होली और बसंत के गीत गाए गए। जिस पर भस्म लगाकर शिव भक्त जमकर झूमे। काशी विश्वनाथ मंदिर महंत अजय पुरी ने बताया कि जहां आज के समय में रासायनिक होली का प्रचलन बढ़ गया है। ऐसे समय में भोलेनाथ के दरबार से भस्म की होली खेलकर यह संदेश दिया जा रहा है कि हम रासायनिक यानी केमिकल रंग छोड़ प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें। भस्म की होली के बाद मंदिर परिसर में प्रसाद वितरण किया गया। वहीं, इस मौके पर विभिन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालु और पर्यटक भी भस्म होली के गवाह बने। इसके अलावा महंत अजय पुरी ने बताया कि उत्तरकाशी को कलयुग का काशा कहा जाता है। माना जाता है कि कलयुग में काशी विश्वनाथ अस्सी गंगा वरुणा नदी के बीच वरुणावत पर्वत की तलहटी में निवास करेंगे। वहीं, भस्म या भभूत होली के गवाह बने दिल्ली के पर्यटकों का कहना है कि उन्होंने भस्म की होली पहली बार देखी। यह उनके जीवन का अनमोल अनुभवों में से एक है।
Next Post

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को 07 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल किया गया

गढ़वाल लोकसभा सीट के लिए मंगलवार को 07 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन पत्र दाखिल किया गया। 20 मार्च से 26 मार्च तक कुल 08 प्रत्याशियों द्वारा नामाकंन किया गया है। 27 मार्च (बुधवार) को नामाकंन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है। गढ़वाल लोकसभा सामान्य निर्वाचन हेतु चल रही नामाकंन प्रक्रिया […]

You May Like