राहुल की रैली में लोकसंस्कृति के रंग में नजर आएंगे कैंट के कांग्रेसी

Pahado Ki Goonj

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की रैली में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। कई पूर्व सैनिक भी वर्दी में शामिल होकर रैली की शोभा बढ़ाएंगे। इनके अलावा छात्रसंघ से जुड़े पदाधिकारी और राज्य आन्दोलनकारी भी रैली में शामिल होंगे।
े जीएमएस रोड स्थित नाथ पैलेस वेडिंग पॉइंट में कैंट विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के दावेदार राज्य आंदोलनकारी विरेंद्र पोखरियाल ने कार्यकर्ताओं संग बैठक की। बैठक की शुरुआत में पिछले दिनों हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत अन्य सभी शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया। पोखरियाल ने कहा कि 16 दिसंबर को परेड ग्राउंड में होने वाली रैली के लिए उनके साथ एक हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे। सभी लोग सुभाष रोड स्थित लार्ड वेंकटेश्वर वेडिंग पॉइंट में एकत्र होकर परेड ग्राउंड तक रैली निकालेंगे। रैली में विशेष रूप से महिलाएं राज्य के पारंपरिक परिधानों में नजर आएंगी वहीं रिटायर्ड फौजी भी सेना की वर्दी में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि रैली को ऐतिहासकि बनाने के लिए भी कैंट विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डों में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है। बैठक में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सूद, डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप कोहली, विजय प्रताप मल्ल, महिपाल शाह, अजीत रावत,निदेशक मानवेन्द्र सिंह, आशीष उनियाल, अधीर चमोली, केवल पुडीर, संजय उनियाल, ओमप्रकाश सती बब्बन, संग्राम सिंह पुंडीर, अनिल बस्नेत, मुकेश चौहान, संजीव कुमार, रिपूं दमन सिंह, दीप वर्मा, मोहित ग्रोवर, कैलाश वाल्मीकि, आशीष देसाई, गुरदीप रावत,राजेन्द्र धवन, चंदन सिंह नेगी, चंद्रशेखर कांडपाल,रितेश क्षेत्री,अमित रावत, अमन घई, लेख राज अग्रवाल, हरदीप सिंह, आनंद जोशी, जगदीश राणा, संजय थापा, गुफरान, विकास शर्मा,प्रगती मान, अजय यादव, मनु शर्मा, कुलदीप नरूला,राहुल तलवार, बंटी वालिया आदि सभी साथी मौजूद रहे।

Next Post

दून की त्रिशला ने यूपीएससी परीक्षा में प्राप्त किया दूसरा स्थान

देहरादून। संघ लोक सेवा आयोग के आईईएस एग्जाम के नतीजे घोषित हो गए हैं. इसमें देहरादून की त्रिशला ने दूसरी रैंक हासिल की है। त्रिशला ने इसके लिए एमएनसी की नौकरी छोड़कर कोरोना काल में घर में रहकर पढ़ाई की और अपने कठिन परिश्रम के बल पर यूपीएससी परीक्षा में […]

You May Like