सी ए राजेश्वर पैन्यूली बहु स्तरिय सीधे व्यपारMLMकी देरहे जानकारी

Pahado Ki Goonj

सी ए राजेश्वर पैन्यूली बहु स्तरिय सीधे व्यपारMLMकी देरहे जानकारी

क्या हैं (MLM / Direct Marketing / Chain Marketing )आदि,आदि

 व्यापार का मतलब  की  बात पर सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने  साफ कहा कि
(क्रय-विक्रय का कार्य,वाणिज्य, ख़रीदने-बेचने का काम , उद्योग, उद्यम )आदि होता हैं l
ना कि आप हमसे माल खरीदो फिर और लोगो को भी की माल खरीदें और आपको कमिशन दिया जायेगा l
सबसे पहले तो ये समझना हैं जो भी सज्जन या तथाकथित व्यापारी या CEO इस तरह की श्रींन्खला ( Money Chain)
को व्यवसाय कह रहे हैं ।वो सब जनता य़ा ये
कहें की बेरोजगार नवयुवकों के ये समझाते हैं कि ये बहुत ईमानदारी का व्यापार का अत्याधुनिक तरीका या पद्धती ( Model ) है l
सब कुछ ठीक हैं इसके लिए ये कंपनी बनाते हैं ज़िसका पंजीकरण कंपनी कानून मे कराते हैं ।ये कोई भी करा सकता है ।
फिर उसका इनकम टेक्स का PAN कार्ड बनवाते हैं l ये भी कोई भी कर सकता है ।
फिर GST पंजीकरण कराते हैं । ये भी कोई भी कर सकता है ।
फिर शुरू होता है बेरोजगार लोगों की खोज सोशल मिडिया से , किसी के हवाले आदि होती है।तब
एक ऑफिस पूरे तामझाम के साथ बनाया जाता है l ज़िसमे इन युवाओं को नौकरी के एक से एक नए बिजनेश आईडिया या कहें के स्वयं का व्यवसाय , Make in India ( ये अलग बात हैं की मेक इन इंडिया का नाम पर भी चीन से माल आता हैँ ) के नाम से बुलाया जाता है ।
तब शुरू होता हैं सपने बेचने का खेल ।कि कैसे आप Rs.5000/– Rs.50000/- की बहुत कम पुंजी से कंपनी से सामान खरीदो तब कंपनी के मार्केटिंग एजेंट बन जाएंगे और फिर अपने साथ और लोगों को जोड़ों। जितने लोग आपके साथ जुड़ेंगे उन सब पर आपको कमिसन(Commission) मिलेगा और आप बिना कुछ कीए ही घर बेठे करोड़पति बन जाओगे l
दुनिया मे अधिकतर लोग आसान तरीके से पैसा कमाना चाहते हैं l
अब समझें की MLM क्या हैं इसको कहते हैं मल्टी लेविल मार्केटिन्ग ।

मतलब एजिंट फिर ड़बल अजेंट एेसे एक चैन l
डाइरेक्ट मार्केटिंग मे कहा जाता हैँ ।कि आप को डाइरेक्ट कंपनी से सामान मिलेगा फिर आप और लोगों को जोडो उन्हे भी सामान मिलेगा ..l आप जितनों को जोडोगे सबके ऊपर आपको कमिसन ( Commission) मिलेगा l
चैन मार्केटिंग ( Chain Marketing ) फिर वही की लोगों की चैन बनाओ ।सब पर कमिसन ।
मतलब ये हुआ की अलग- अलग नाम दिया जाता है ।काम एक ही होता है कि पैसे लाओ , और लोगों को भी पैसे की चैन मे जोडो फिर सब मिल जुल कर खायेंगे ।
अब क्या PAN , GST रजिस्ट्रेसन , कंपनी रजिस्ट्रेसन से ये एक वेध (legal) व्यापार का मोडल बन जाता है ।
नहीं एेसा कुछ नहीं है ।देखने मे ये जितना सीधा सा लगता हैं वेसा हैं। नहीं ये अधिकतर आम जनता मे बेरोजगार ( अब सभी बेरोजगार पकोडे तो बेच नहीं सकते ) लोगों को शोषण
(Exploite ) किया जा रहा है l बड़े स्तर पर पैसे की वसूली है l
इनमे से अधिकतर कंपनी के पास ना कोई उत्पादन ईकाई है ,ना किसी उत्पाद की थोक एजेंसी हैं l ना कोई कानूनी आधार है ।SEBI / RBI / GST के दायरे में वेसे ये सब आते है क्यूंकी ये Mass Public Collection of Money को
व्यापार के नाम पर मनी चैन बनाये जा रही है जो की आज से 20-25 साल पहले भी गोल्ड- चैन आदि होती थी l
ये अब मशरूँम की तरह छोटे- छोटे शहरों मे फैल रही है l
स्थानिय प्रशासन शायद इन पर कोई निगरानी नहीं रख रहा या हो सकता है उतना समझ भी इन सबके बारे मे ना हो l
फिर एक दिन आयेगा जब ये कंपनीयों के मालिक जनता का पैसा ले कर भाग जायेंगे ।बाज़ार में हो हल्ला मचेगा और तब जो कंपनीयां वास्ताव मे होम डाईरेक्ट मार्केटिंग (Home Direct Marketing) मे हैं उनकी जांच सुरू होगी भागने वाली कम्पनी तो भाग गयी ।
इसमे एेसा नहीं की सिर्फ युवा बेरोजगार वाले ही फसते हैं इसमे घेरलू माहिलाये , सेवानर्वित सरकारी , गैर सरकारीअधिकारी ,सेना के लोग सभी फंस जाते हैं ।
उम्मीद करता हूँ की उत्तराखण्ड और दुसरे राज्य की सरकार और उसके अधिकारी समय रहते ध्यान देंगें ।

 

Next Post

बीजद भारत बंद का समर्थन व विरोध नहीं करती

बीजद भारत बंद का समर्थन व विरोध नहीं करती ओडिसा की सत्ता धरि पार्टी बीजू जनता दल ने देश में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस की बिपक्ष के रूप में निदा की है पार्टी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने ट्वीट कर पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पार्टी का रुख […]

You May Like