देहरादून , आजादी मिलने के दिन 15 अगस्त1947 से अबतक 75 वर्ष तक विभिन्न प्रकार के आंदोलन चलाने में देश की जनता का प्रति परिवार एक लाख रुपये का समय धन कमसे कम बर्वाद जहाँ हुआ वहीं देश प्रदेश की करोड़ लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हुईं हैं ।इतना धन से भारत पुनः सोने की चिड़िया बन जाता ।विश्व स्तर के विश्वविद्यालयों अस्पतालों ,आधुनिक भारत की विकासशील देशों में सम्लित किया जासकता था। अब आई टी युग में देश के विकास के लिए काम करने के लिए स्वर्णिम अवसर सरकार दे रही है । इसको सफल बनाने के लिए हमे काम करने की आवश्यकता है। देश की जनता का समय बचे धन बचे,और राष्ट्र सर्वोपरि है उसकी संपत्ति बचना हमारा परम् कर्तव्य है। इसे सफल बनाने की कोशिश है। स्वछ लोकतंत्र में अपनी बात मनवाने के लिए सहर्ष सहयोग करने के साथ साथ अपना नाम जोड़कर ज्यादा से लोगों को निम्न प्रार्थना शेयर किजयेगा। https://ukpkg.com/your-gift-to-the-countrymen-on-the-75th-anniversary-of-independence/
पहाडों की गूंज के संपादक जीतमणि पैन्यूली पहला आदमी है जो लोकतंत्र में विश्वास करते हुए विश्व में आंदोलन में समय, जन ,धन,की हानि रोकने के लिए आपसे अपील करता है। न्याय के लिए पन्द्रह अगस्त 75वें अमृत उत्सव के रूप में वर्ष भर स्वतंत्रता दिवस मनाते हुए लोकतंत्र को जिंदा रखने के लिए उक्त अभिनव तरीका अपनाया जाना आवश्यक है।
जिससे आंदोलन करने पर,देश वासियों का समय ,धन और राष्ट्रीय सम्पत्ति का नुकसान न हो सके । उक्त न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा सहर्ष शेयर किजयेगा ।तब सारे भारत व इस चैनल को 268 देशों मे देखने वाले भारतीयों में लोकतंत्र में विश्वास रखने व मानवीय संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों के द्वारा गुण दोष पहचान करने के पर अपना निर्णय 1 किल्क पर आजायेगा। देश मे अंकिता जैसे के अनेक हत्यारों ,बुरे कर्मों को करने वाले लोगों को सजा देने और आप लोंगो की मांगों को समय -समय पूर्ण करने के साथ साथ अन्य आंदोलन के लिए वोट व सपोर्ट आपके मोबाइल पर अजाएगा।
आप से अनुरोध है कि पहाडोंकीगूँज राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार न्यूज पोर्टल वेब चैनल का App गया है उसके सदस्य बनकर एक रुपया सहयोग राशि देकर सभी प्रकार की समस्याओं के लिए जनमत की स्वीकार्यता प्रदान कराने की कृपा किजयेगा।
देश वासियों के समय व धन की बचत करने के साथ साथ राष्ट्रीय सम्पत्ति को आंदोलन में तोड़फोड़ से बचाने के लिए इस महान कार्य पूर्ण करने के लिए एक रुपया भेजकर अपनी महान कार्य को सफल बनाने में सहयोग किजयेगा अपना नाम इस मैसेज में जोड़कर आगे ज्यादा से ज्यादा लोगों को भेजें।
उत्तराखंड , देश के विकास में नेट सुविधाओं को पूर्ण कराने के लिए सम्पादक, स्वामी,प्रकाशक ने 7जुलाई2013 से मार्च 2014 तक भारत दूरसंचार निगम ,सरकार ,एंव श्री राज्यपाल उत्तराखंड के साक्षात्कार प्रकाशित करने के फलस्वरूप सभी प्रकार की नेट सेवा प्रदान करने वाली कम्पनियों ने अखबार का संज्ञान लेते हुए इस उद्योग को पूर्ण करने में रूचि दिखाई ।इसकार्य के लिए उनको जनता के लिए बनाए गए मोटर मार्ग से काम करने, जनता के धन से चलने वाले बैंकों से ऋण की सुविधा के साथ साथ जनता के टैक्स के रुपये से अनुदान दिया गया है । इस लिए हमारी टीम एयरटेल, वोडो फोन ,जिओ ,अडिया नेट रिचार्ज करने वाली कम्पनियों से अपील करती है।लोकतंत्र में आंदोलन के लिए जनता का समय धन के साथ साथ सरकारी सम्प्पतियों को बचाने के लिए देश व जन हित में 84 दिन की फ्री रिचार्ज देने की अपील करती है।
अतः आपसे अनुरोध है कि सभी भारतीयों को 84 दिन का रिचार्ज निःशुल्क देने की कृपा किजयेगा।
सयोग राशि भेजने के लिए ।mob +91-9456334283
Name: Pahadon ki goonj
A/C,no:705330110000013
IFS,Code:BKID0007053
BANk of INDIA
Haridwar road Dehran आगे देखें वीडियो
हरिद्वार पंचायत चुनाव में विजय प्राप्त करने वाले प्रतिनिधियों को पूर्व मुख्यमंत्री बर्तमान सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से पार्टी में सबके साथ सबके विकास के लिए सम्लित कराते हुए।
आगेपढें
टिहरी गढ़वाल, लम्बगांव व्यापार मंडल लंबगांव द्वारा व्यापार मंडल के अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा, देवी सिंह पवार के नेतृत्व में संपूर्ण बाजार बंद रखा गया अंकिता भंडारी को न्याय दो एवं उसके हत्यारों को फांसी दो के समर्थन में तथा आज श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें मुरारी लाल खंडवाल, पंकज व्यास, रोशन रांगड़,अर्जुन सिंह बिष्ट,
विशनसिंह बिष्ट, जय वीर सिंह , जयराज सजान ,सतीश आशीष रावत जगदीश रावत केदार बिष्ट विकास रांगड़ सौरभ अहमद, प्रदीप रावत, कैलाश पवार ,आदि लोगों ने अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा आज 2 अक्टूबर राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की जयंती पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री एवं मुजफ्फरनगर के शहीदों को भी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।