HTML tutorial

ब्रेकिंग न्यूज,जेल में स्वामी दर्शन भारती के स्वास्थ्य में गिरावट आने से एम्स ऋषिकेश पहुचाने पर पुलिस करेगी भर्ती

Pahado Ki Goonj

गोपेश्वर,उत्तराखंड रक्षा अभियान के संयोजक हरिकृष्ण किमोठी ने गोपेश्वर से दूरभाष पर बताया कि स्वामी दर्शन भारती को स्वास्थ्य संबंधित परेशानी को देखते हुए जिला जज रुद्रप्रयाग के न्यायालय में जमानत अपील करते हुए उनके लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की  भी अपील कीगई है जिसके संज्ञान लेते हुए न्यायालय ने चिकित्सा सुभिधा देने के लिए कहा।उसी आदेश के आधार पर जेल में स्वामी दर्शन भारती के स्वास्थ्य में गिरावट आने से  पुरसाड़ी जेल से एम्स ऋषिकेश  पुलिस उनको लेकर आरही है एम्स पहुचाने पर पुलिस करेगी भर्ती वहां वह पुलिस कस्टडी में इलाज कराने वाले हैं।डॉक्टरों की रेख देख में उनके जीवन की रक्षा हो सकेगी।

Next Post

हरक सिंह जी .........

https://youtu.be/iXNOkS1rp5E Post Views: 836

You May Like