देहरादून। 25 हजार का ईनामी यूटयूबर बॉबी कटारिया उत्तराखण्ड पुलिस को चकमा देकर निकल गया और यह उसके वादे के कायल हुए लेकिन उसने वादा नहीं निभाया।
उल्लेखनीय है कि यूटयूब पर एक वीडियों वायरल हुआ जिसमें एक युवक सडक के बीच में कुर्सी मेज लगाकर शराब पीता हुआ दिखायी दिया। जिसके बाद इस वीडियो की जांच हुई तो पता चला कि वीडियों में जो शख्स दिखायी दे रहा है उसका नाम बॉबी कटारिया है तथा जहां पर वह बैठकर शराब पी रहा है वह कैण्ट कोतवाली क्षेत्र के किमाडी का है। जांच में यह भी बात सामने आयी कि बॉबी कटारिया ने यह वीडियो 25 जुलाई को बनायी थी तथा इसको वायरल भी उसने स्वंय ही किया था। जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी तथा पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर 11 अगस्त को बॉबी कटारिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको नोटिस भेजा गया लेकिन बॉबी कटारिया ने उत्तराखण्ड पुलिस के नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया जिसके बाद पुलिस ने बॉबी कटारिया पर 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया। ईनाम घोषित होने के बाद पुलिस ने उसके घर का कुर्की वारंट भी न्यायालय से जारी कराया था लेकिन उससे पहले ही हवाई जहाज में सिगरेट पीने के मामले में दिल्ली में दर्ज मुकदमें में बॉबी कटारिया ने सरेंडर कर दिया। जिसके बाद दून पुलिस उसको बी वारंट पर दून लाने की तैयारी में लग गयी लेकिन उनको बी वारंट नहीं मिला और इसी दौरान बॉबी कटारिया ने न्यायालय से जमानत ले ली। दिल्ली पहुंची दून पुलिस को वहां से खाली हाथ वापस आना पडा और बॉबी कटारिया उत्तराखण्ड पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। एसएसपी दलीप सिंह कुवंर से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि पुलिस ने बॉबी के अधिवक्ता के माध्यम से उससे सम्पर्क किया था तो उसने पुलिस से वादा किया था कि वह छह अक्टूबर को दून की न्यायालय में पहुंच जायेगा। जिसके बाद दून पुलिस उसके वायदे को लेकर वापस आ गयी। एसएसपी ने कहा कि अगर आज बॉबी कटारिया कोर्ट मे ंपेश नहीं होता है तो उसके ईनाम की राशि बढा दी जायेगी और आगे की कार्यवाही की जायेगी। लेकिन बॉबी न्यायालय नहीं पहुंचा। जिससे यह बात साफ हो गयी कि 25 हजार का ईनामी बॉबी कटारिया दून पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा।