देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक उठापठक तेज हो गयी है। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव शुरू होते ही राजनीतिक गहमा गहमी तेज हो गई। एक तरफ जहां दूसरे राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में लगे हैं तो वहीं दूसरी ओर बड़ी खबर आ रही है कि हरक सिंह रावत को BJP ने बर्खास्त कर दिया है।
बीजेपी ने किया हरक सिंह रावत को बर्खास्त, मंत्री मंडल से भी हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत बर्खास्त, 6 साल के लिए हुए हैं हरक सिंह रावत बर्खास्त, लगातार दबाव बना रहे थे टिकट को लेकर हरक सिंह रावत लगातार अपने तेवर समय-समय पर दिखा रहे थे केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को भाजपा ने छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया है। चुनावों की तारीखों के एलान के बाद टिकटों को लेकर नेताओं की नाराजगी खुलकर सामने सामने आने लगी है। ताजा मामला उत्तराखंड के वन मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा हुआ है। हरक सिंह रावत को पार्टी विरोधी बयानों के लिए मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि हरक सिंह रावत लैंसडौन, यमकेश्वर और केदारनाथ तीनों जगह से टिकट की मांग कर रहे थे। हरक रविवार को दिल्ली गए थे और उनके कांग्रेस में जाने की भी चर्चा चल रही थी। लेकिन गुरुवार देर रात को पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए बर्खास्त कर दिया। साथ ही कैबिनेट से भी बर्खास्त कर दिया है।