रुद्रपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार के साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला। कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठे वादे किए। अब जनता यह भली भांति जान चुकी है।
रुद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चाहे किसानों का कर्ज माफी हो या काला धन वापस लाने का वादा हो। चुनाव के दौरान किए गए वादों से केंद्र सरकार पूरी तरह मुकर गई है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भी पूरी तरह फ्लाप साबित हुई। कांग्रेस ने जो विकास योजनाएं जनता के हित में शुरू की थी, उन पर प्रदेश सरकार ने ताला लगा दिया है। कांग्रेस अब जनता की आवाज बन कर गांव-गांव जाकर प्रदेश व केंद्र सरकार की कलई खोलने का काम करेगी।
इस दौरान उनके साथ मौजूद नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा प्रदेश सरकार मीडिया से क्या छुपाना चाहती है। यह समझ से परे है।