HTML tutorial

चुनाव जीतने के लिए भाजपा ने किए झूठे वादेः प्रीतम सिंह

Pahado Ki Goonj

रुद्रपुर : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र सरकार के साथ ही भाजपा की प्रदेश सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला। कहा कि भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठे वादे किए। अब जनता यह भली भांति जान चुकी है।

रुद्रपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में पहुंचे प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चाहे किसानों का कर्ज माफी हो या काला धन वापस लाने का वादा हो। चुनाव के दौरान किए गए वादों से केंद्र सरकार पूरी तरह मुकर गई है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन की सरकार भी  पूरी तरह फ्लाप साबित हुई। कांग्रेस ने जो विकास योजनाएं जनता के हित में शुरू की थी, उन पर प्रदेश सरकार ने ताला लगा दिया है। कांग्रेस अब जनता की आवाज बन कर गांव-गांव जाकर प्रदेश व केंद्र  सरकार की कलई खोलने का काम करेगी।

इस दौरान उनके साथ मौजूद नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्रदयेश ने कहा कि सचिवालय में मीडिया के प्रवेश पर रोक लगा प्रदेश सरकार मीडिया से क्या छुपाना चाहती है। यह समझ से परे है।

Next Post

खुशखबरी: उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को मिलेगा काम, वंचितों को आजीविका

देहरादून : बेरोजगारी, पलायन और आजीविका के बेहद सीमित साधन और रहन-सहन की निम्न गुणवत्ता की चुनौतियों से जूझ रहे उत्तराखंड की बड़ी आबादी को आने वाले साल नई उम्मीदें बंधा रहे हैं। राज्य में 4.34 लाख से ज्यादा अति निर्धन व वंचित परिवारों के न्यूनतम एक सदस्य को आजीविका का […]

You May Like