काशीपुर। कृषि कानून के विरोध और किसानों के समर्थन में जसपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत मनोरथ प्रथम के लोगों ने सत्ताधारी पार्टी के जनप्रतिनिधियों के गांव में आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने गांव में खंभों पर बकायदा साइन बोर्ड भी लगा दिये हैं। बोर्ड में चेतावनी लिखी गई है कि गांव में प्रवेश निषेध है। ऐसी स्थिति में अगर बीजेपी नेता गांव घुसते हैं तो वे अपनी सुरक्षा के प्रति खुद जिम्मेदार होंगे। केंद्र सरकार के द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों का विरोध लगातार जारी है। कृषि कानूनों के विरोध में राजधानी दिल्ली में किसान धरने पर बैठे हुए हैं और सरकार-किसानों के बीच वार्ता लगातार फेल हो रही है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत मनोरथपुर प्रथम मलपुरी के ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन किया। बैठक में फैसला लिया गया कि गांव में बीजेपी जनप्रतिनिधियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाये।