HTML tutorial

भाजपा ने लोक सभा अल्मोड़ा से अजय टम्टा

Pahado Ki Goonj

दिल्ली,लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। सूची में पीएम मोदी समेत 34 केंद्रीय मंत्रियों के नाम शामिल हैं। पहली लिस्ट में 28 महिलाएं, 47 युवा, 27 एससी, 18 एसटी और 57 ओबीसी प्रत्याशी हैं।

सूची में उत्तराखंड की तीन सीट अल्मोड़ा, टिहरी गढ़वाल और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट पर भाजपा ने लोकसभा प्रत्याशियों का एलान किया है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से अजय टम्टा, नैनीताल-उधमसिंह नगर से अजय अट्ट और टिहरी गढ़वाल से माला राज्यलक्ष्मी शाह को दुबारा किया गया है। पार्टी ने हरिद्वार और गढ़वाल सीट पर अभी प्रत्याशियों के नाम का निर्णय नहीं किए हैं।

पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 20, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल की 12, तेलंगाना की 9, असम की 11, झारखंड की 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, उत्तराखंड की 3, अरुणाचल की 2, गोवा की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान की 1, दमन और दीव की 1 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने किया 68.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने किया 68.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण हरिद्वार हरिद्वार के लक्सर में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन के अवसर पर 68.82 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया, जिसमें 65.34 करोड़ की 51 योजनाओं का शिलान्यास एवं 3.48 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास शामिल हैं। […]

You May Like