बीजद भारत बंद का समर्थन व विरोध नहीं करती
ओडिसा की सत्ता धरि पार्टी बीजू जनता दल ने देश में डीजल पेट्रोल के दाम बढ़ने पर कांग्रेस की बिपक्ष के रूप में निदा की है पार्टी प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने ट्वीट कर पेट्रोल डीजल की कीमतों पर पार्टी का रुख साफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले साढ़े चार साल में से सो रही थी ।जो अब अचानक जागी ।उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि बीजू जनता पार्टी हमेशा देश मे बढ़ती महंगाई और पेट्रोल डीजल की कीमत पर अपना विरोध प्रकट किया।उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा जो पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बृद्धि होरही है।इसलिए बीजद भारत बंद का समर्थन व विरोध नहीं करती।
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कांग्रेस के भारत बंद को लेकर ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजू जनता दल ने कांग्रेस की विपक्ष के तौर पर भूमिका की निंदा की। बीजद के प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने ट्वीट कर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर पार्टी का रुख साफ किया।
ट्वीट में बीजद के प्रवक्ता सस्मित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पिछले साढ़े चार साल से सो रही थी जो अचानक जाग उठी है। अब क्यों जागी है? प्रवक्ता ने दूसरे ट्वीट में कहा कि बीजू जनता दल ने हमेशा देश में बढ़ती महंगाई और पेट्रोल-डीजल की कीमत पर अपना विरोध जताया है। और ऐसा पहली बार नहीं जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बेतहाशा उछाल आया हो। इसलिए बीजद भारत बंद का न ही समर्थन करती है और न ही विरोध करती है।
गौरतलब है कि भारत बंद के दौरान किसी भी अवांछनीय परिस्थिति से बचने के लिए ओडिशा सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिये हैं। लेकिन देश के सबसे ज्वलंत मुद्दे पर बीजद ने कांग्रेस की खिंचाई कर अपनी रणनीति का खुलासा कर दिया है कि वो अपनी लड़ाई खुद लड़ेगी ना कि कांग्रेस के साथ मिला ।