बी एड, ब्रीज कोर्स और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने कि नियुक्ति की मांग ।
शीघ्र ही मांग पूरी न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी ।
उत्तरकाशी/ बड़कोट ।
बी एड, ब्रीज कोर्स और टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने प्राथमिक विद्यालयों में चल रही शिक्षक भर्ती में नियुक्ति देने मांग की। उन्होंने शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। इस संबंध में एसडीएम बड़कोट के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन प्रेषित किया।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में महात्मा नौटियाल, मनोज कुमार आदि ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक न्यूनतम योग्यता सभी अभ्यर्थियों के पास उपलब्ध होने के बावजूद भर्ती में शामिल नहीं किया गया। जिससे सभी बेरोजगारों में सरकार के खिलाफ रोष है। बेरोजगारो का कहना है कि सैकडों प्रशिक्षित न्यूनतम अहर प्राथमिक विद्यालयों के लिए होने के बावजूद भर्ती से बाहर है। जबकि अभ्यर्थी महात्मा प्रसाद द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल में उक्त संबंध में याचिका दायर की गई है। जिस पर उच्च न्यायालय नैनीताल ने सरकार से जवाब मांगा है।
लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है, जिससे सरकार की मंशा बेरोजगारों के प्रति ठीक नहीं है। उन्होंने शीघ्र ही उनकी मांगों पर विचार करने की मांग की। इस मौके पर मनोहर सिंह, नवीन चौहान, राकेश लाल, सुनीता बहुगुणा, सुषमा रतूड़ी आदि मौजूद रहे।