HTML tutorial

भगवान कृष्ण व शिव के अभिरूप है बाबा बौख नाग देवता ।

Pahado Ki Goonj

भगवान कृष्ण व शिव के अभिरूप है बाबा बौख नाग देवता ।

मदन पैन्यूली

बडकोट । उत्तरकाशी

पौराणिक शास्त्रों में जनश्रुतियो के अनुसार महाभारत काल के समय कौरव पांडओ का युद्ध समाप्ति के बाद भगवान श्री कृष्ण शांति के लिए पहाड़ो कि तरफ रूख किया,भगवान सीधे अपने सारथी में सवार होकर बौख पर्वत उच्च स्थल पर पहुंचे जहां अब बाबा बौख नागराजा मंदिर बना है कुछ समय भगवान श्री कृष्ण ने बौख डांडा में बीताया जिसे बौख टिब्बा के नाम से अब जाना जाता है।

उस समय कृष्ण भगवान ने बौख टिब्बा पर अपनी बांसुरी बजाई और बांसुरी की धुन से एक नाग अति पवित्र हुआ उसी काल की उत्पत्ति हुई जिसे बासुकिया नाग से जाना गया है जैसे भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी बासुरी की धून को बजाना बंद किया वैसे वह नाग लुप्त हो गया जहां वह नाग लुप्त हुआ वहा शिवलिग स्थापित हो गया और भगवान श्री कृष्ण उस बासुकिया नाग में समा गये बाद में यही नाग बौख पर्वत पर प्रकट होने पर इसी नाग का नाम बौख नाग पड़ा बौख टिब्बा मे जिस स्थल पर नाग लुप्त हुआ वहा शिव लिग स्थापित होने से इसे बाबा नाम से प्रसिद्धी मिली और इस दिव्य नाग देवता को बाबा बौख नागराजा देवता के नाम से जाना गया। कुछ दिन बाद वहा से भगवान श्रीकृष्ण ने दूर एक पर्वत दिखा जो उन्हें वह पर्वत स्थल सुदंर लगा जिस पर्वत नाम सेम पर्वत था भगवान श्रीकृष्ण सीधे सेम पर्वत में चल दिये उस समय से भगवान श्री कृष्ण चरण पड़ने से यह बौख डांडा स्थल बौख टिब्बा नाम जाना जाने लगा,बौख टिब्बा पर स्वर्ग लोक की मात्री/परियां आज भी अठखेलियां खेलती है जिन्हे बौख मात्री नाम से भी जाना जाता है।

कई वर्षों बाद इस महिमा के फलस्वरूप बौख टिब्बा के निचले हिस्से एवं सुरूवती आबादी इलाके में भगवान बासुकी नाग की मूर्ति नासुका कफनोल में प्रकट हुई, जहां एक विशाल देवदार का पेड़ भी है इस विशाल काय देवदार पेड़ को भी बौख देवता का ही प्रतीक माना जाता है।

जनश्रुतियों पौराणिक मान्यता है कफनोल के नसुका नामक तोक में एक बैंकल का भी पेड़ था, इसी स्थान से लगा हुवा बाडकानाम स्थान है वहां के राजा का नाम बाडका राजा था उस राजा की बहुत सारी गाय थी जिसमे एक गाय जंगल मे चुगंते हुए रोज दिन के लगभग 12 बजे उस स्थान पर चली जाती थी और बैंकल के पेड के नीचे अपना सारा दूध निकाल लेती थी जब राजा को इस बात का पता चला तो राजा ने उस पेड नीचे खुदाई कराई खुदाई के समय खुदाई औजार एक धातु पर लगा वैसे अंदर से आवाज आई देखते देखते मूर्ति दिखाई दी जो मूर्ति चारो तरफ सांप के गोल घेरे से लिपटा हुआ था जिस पर राजा द्वारा पूजा अर्चना करके नाग देवता लुप्त हो गये मूर्ति को पास के गांव कपनोल लाया गया उसी रात को स्वपन में राजा को बाबा बौख नाग ने विशाल रूप दिखाया सारी घटना क्रम बताते हुये कहा कि मेरी पूजा अर्चना बद्रीनाथ धाम के पुजारी अर्थात चमोली जिले के डिम्मर गांव के डिमरी पुजारी द्वारा इस देवता की पूजा हेतु चेताया गया।

रंवाई घाटी के भाटिया गांव बसे डिमरी जाति के पंडितो को भी इसी पूरे घटनाक्रम का मुख्य हिस्सा माना जाता है, पूजा का विधान तब से आज तक चल के आ रहा है… बौख टिब्बा तीर्थ स्थल से गंगा मां-यमुना मां दोनो के दर्शन होते है साथ ही रात्री के समय अनेकों दूरस्थ स्थानों का विहंगम दृश्य दिखते है लेकिन इस पौराणिक स्थल पर रात्रि को हर कोई नही रुक सकता है। रंवाई के पंडितो युगपुरूषो के अनुसार बौख टिब्या डांडा पर बसा चौकी डुगू, धुन कुण्ड, रोपयन सौड, चंदोगी थात, चपूचौरी थातर, मोराटू थातर, बड थातर, नरका आदि देव स्थलो में बौख नाग की मात्रीयो/परियो की पूजा होती है जो सुंदर बुग्याल स्थल भी हैं।

सेम नागराजा मेले को सेम पर्वत और बाबा बौख नागराजा मेले को बौख पर्वत पर एक ही तिथि 11 गते मांगसीर मे लगता है जो की एक साल बौख टिब्बा में और एक साल सेम पर्वत में बारीबारी से हर तीसरे साल दोनो देवता नागराजाओ का मेला लगता है जहा हजारों की सख्या में खातु दर्शन के लिए जाते है बाबा बौख नाग देवता के देवदूत चेडू महाराज है जो उनके हर समय साथ अगवानी चलते है आज के समय में बौख नागराजा देवता के चार प्रमुख थान है जो पट्टी मुगरसंती में कपनोल गांव बड़कोट पट्टी में भाटिया गांव,कसेरू गांव एवं नंदगांव में हैं इन चारों विशाल थानों में भाटिया गांव के डिमरी जाति के पंडित मात्र ही पूजा कर सकते हैं।

आज हाल में बौख टिब्बा पर्वत के ठीक नीचे से लगभग पांच किलोमीटर की सुरंग अलवेदार प्रोजेक्ट के अनुरूप चल रही है लेकिन इस सौ करोड़ों के प्रोजेक्ट का जब लगभग चार साल पहले श्री गणेश किया गया था तब भाटिया गांव के पुजारियों द्वारा इस सुरंग के पास पूजा की जाती थी जो की कंपनी द्वारा ही सफल कार्य हेतु की जाती थी,इसी समय बाबा बौख नाग के मुख्य पुजारियों द्वारा एक मुख्य मांग उठाई गई थी उनका मानना था कि आजतक जब राड़ी सड़क मार्ग से जनता गुजरती है तो राडी में बौख नाग मंदिर में हरएक लोग श्रीफल, दक्षिणा आदि चढ़ा कर हर वर्ष हजारों यात्री पूजा अर्चना अपनी सफल यात्रा एवं मनोकामना पूर्ण होने हेतु करते है लेकिन टरनल के बनने के बाद राड़ी के इस बौख मंदिर में भक्त नहीं पंहुचेंगे जिसके लिए टरनल के सुरूवत में ही बौख नाग देवता का भव्य मंदिर बनाने हेतु कंपनी से भाटिया गांव के पुजारियों द्वारा अनुरोध किया गया था लेकिन कंपनी ने कुछ समय मात्र तक बाबा बौख की पूजा करवा कर टाल दिया,कुछ समय बाद न तो टरनल में पूजा की गई और नाही बाबा बौख नाग महाराज के मंदिर हेतु कोई भरोसा दिया गया,।

आज सिलकियारा के पास इतनी बड़ी घटना के बाबा बौख नाग महाराज का मंदिर बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घोषणा कर दी है।
सिलक्यारा टनल में पहुंचे अर्नोल्ड डिक्स एक बैरिस्टर और वैज्ञानिक हैं, जिन्हें अंडरग्राउंड में विशेषज्ञता हासिल है। वह ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले हैं।अर्नोल्ड डिक्स ने भी माना कि उत्तराखंड देवभूमि है जहां सारी मशीनरी फेल हो गई । उन्होंने भी छेत्रपाल देवता बौख नाग देवता की पूजा कर सर जमीन पर लगा कर प्रणाम किया है,उन्होंने भी माना देवभूमि मे रहने की वजह से वो भी जानते है इस भूमि से देवताओं की मान्यता कितनी है ।
स आभार

आगे पढ़ें 

o6 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में संवैधानिक अधिकार दिलाने में अपनी भागीदारी कीजिएगा 

卐सूचना 卐 कह्ते है कि बोया पेड़ बबूल का आम कहां से आय? अब भारतीय किसान यूनियन का बड़ा सहयोग है,के लिए त्याग तपस्या के लिए संयोग बनाने में आप सक्षम हैं पूज्य आम फल उगाना है। सम्मानित साथियों, सादर प्रणाम नव वर्ष 2024 आपके और देश वासियों के लिये शुभ होने के लिए श्रीबद्रीनाथधाम के रावल एच एच एस एस श्रीकेशव प्रसाद नंबूरी जी ने शुभकामनाएं दीं हैं।दिनांक 06 जनवरी 2024 हरिद्वार पंत द्वीप में प्रात:10.30 बजे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया अछूत समझे जाने वालों को संवैधानिक अधिकार दिलाने के लिए प्रेस महा कुम्भ का आयोजन करने जा रहे हैं कुम्भ में देश विदेश के आने वाले साथियों के लिए भोजन की व्यवस्था भारतीय किसान यूनियन(W.F.) श्री सोम दत्त शर्मा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की यूनियन की ओर से किया जा रहा है उनका हम हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए उनकी यूनियन के उज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं।अब रहने की और पंडाल की व्यवस्था पत्रकार साथियों की ओर से होनी है। इस महान कार्य के लिए जुनून पैदा करने की कोशिश कीजिएगा http://fourthpillarofdemocracy.com नाम वेबसाइट जारी किया गया है सभी जानकारी, सुझाव भेजने और सहयोग के लिए सरकार ,निजी कंपनियों, संस्थाओं से विज्ञापन भिजवाने में मदद कीजिएगा। अपने और आने वाली पीढ़ी के उज्वल भविष्य के लिए आपका क़ीमती समय देने के लिए हार्दिक स्वागत करते हैं । रहने, पंडाल व्यवस्था के लिए 2100 रुपये paytam no 9456334283 Jeetamani a/c: 705010110007648, IFSCODE:BKID0007050 Bank of India Dehradun पर भेजने का कृपा कीजिएगा। सादर आपका साथी जीतमणि पैन्यूली संयोजक प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार उत्तराखंड

 

Next Post

मुख्यमन्त्री ने मेले और मुख्य सचिव ने बैठकों में प्रतिभाग किया

  o6 जनवरी 2024 प्रेस महा कुम्भ हरिद्वार में संवैधानिक अधिकार दिलाने में अपनी भागीदारी कीजिएगा  卐सूचना 卐 कह्ते है कि बोया पेड़ बबूल का आम कहां से आय? अब भारतीय किसान यूनियन का बड़ा सहयोग है,के लिए त्याग तपस्या के लिए संयोग बनाने में आप सक्षम हैं पूज्य आम […]

You May Like