बड़कोट – अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार ।-

Pahado Ki Goonj

बड़कोट – अवैध चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार ।

बड़कोट :-
बड़कोट पुलिस ने 838 ग्राम चरस के साथ
एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ।
अवैध मादक पदार्थ/द्रव्य की तस्करी, व्यापार में संलिप्त तस्करों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर रही है ।इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट के निकट पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष बडकोट दीपक कठैत* के नेतृत्व में बडकोट पुलिस द्वारा एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।
मंगलवार को समय 21.10 बजे बडकोट पुलिस ने बस स्टॉप राजगढ़ी तिराहा बड़कोट के पास संदिग्ध व्यक्ति व आने जाने वाले वाहनो की चैकिंग
कर रही थी तो चैकिंग के दौरान जयेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम पिंडकी थाना बड़कोट जिला उत्तरकाशी के पास रखे बैग से 838 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर उक्त व्यक्ति को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर 8/20/ NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है।

*बरामद माल-* 838 ग्राम चरस ( 167600 हजार रु0)

*पुलिस टीम में
1– उ0नि0  भूपेंद्र सिंह तोमर
2–का0 58 संजय कुमार
3- कानि0 24 गौरव सिंह

Next Post

भारत नहीं चाहता संविधान दिवस की तरह दो गणतन्त्र दिवस बने (भारत के मुख्य न्यायाधीश को गणतन्त्र दिवस के सलामी मंच पर बैठाओ)

भारत नहीं चाहता संविधान दिवस की तरह दो गणतन्त्र दिवस बने (भारत के मुख्य न्यायाधीश को गणतन्त्र दिवस के सलामी मंच पर बैठाओ) एक संविधान एक राष्ट्र होने पर भी भारत यानि इंडिया, इंडिया यानी भारत नै 26 नवम्बर, 2024 को दो संविधान दिवस बनाये, पहला भारत के राष्ट्रपति के […]

You May Like