HTML tutorial

बडकोट – सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन।।                         

Pahado Ki Goonj

बडकोट – सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन।।                                                      बडकोट – मदनपैन्यूली                                  उत्तरकाशी जनपद के नौगांव विकासखंड के निसणी गांव के ग्रामीणों ने निसणी मोटर मार्ग पर पूर्व में तैयार एलाइनमेंट के अनुरूप ही निर्माण कार्य किये जाने की मांग को लेकर सोमवार को मुख्य बाजार से तहसील मुख्यालय में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि तय एलाइनमेंट के विपरीत कार्य करने के विरोध में ग्रामीणों ने प्रदर्शन करने के साथ ही तहसील परिसर में सांकेतिक धरना भी दिया।
पीएमजीएसवाई के द्वारा बड़कोट तहसील के अंतर्गत रानाचट्टी से निसणी गांव तक स्वीकृत 6 किलोमीटर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मोटर मार्ग और अब करीब दो किमी कटिंग का कार्य शेष है। ग्रामीणों का आरोप है कि निसणी गांव के लिए निर्माणाधीन मोटर मार्ग पर पिंडकी गांव के ग्रामीण पूर्व में तैयार एलाइनमेंट के विपरीत निर्माण कार्य करने की मांग कर रहे हैं। जो गलत है। यदि पूर्व में तय एलाइनमेंट के विपरीत कार्य किया जाता है तो निसणी गांव तक सड़क नहीं पहुंच पाएगी, जिसका निसणी गांव के ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
निसणी गांव के ग्रामीणों ने अलाईमेंट के विपरीत किए जा रहे निर्माण कार्य के खिलाफ पूर्व में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन भेजा था तथा उक्त मोटर मार्ग पर एलाइनमेंट के अनुरूप कार्य करने की मांग की गई थी। लेकिन, ग्रामीणों की मांग पर कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने पर सोमवार को निशानी गांव के ग्रामीणों ने बड़कोट तहसील मुख्यालय में पहुंचकर सांकेतिक धरना दिया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने बड़कोट नगर क्षेत्र में जुलूस निकाला तथा जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि यदि इस मोटर मार्ग पर पूर्व में तय एलाइनमेंट के अनुरूप कार्य नहीं किया जाता है तो, वह उग्र आंदोलन करने करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा , वहीं मामले में पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता आरपी चमोली का कहना है कि रानाचट्टी से निसणी तक साढ़े चार किमी सड़क कटिंग का कार्य किया जा चुका है, लेकिन बीच में पिंडकी गांव के ग्रामीण विवाद उत्पन्न कर रहे हैं। इस मामले में प्रशासन को अवगत कराकर सहयोग मांगा गया है। यदि प्रशासन का सहयोग मिलता है तो, शीघ्र ही शेष सड़क कटिंग का कार्य पूरा कर दिया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालो में ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ,अनिल पवार, प्रवेश पवार ,धीरज, रामेंद्र ,अनोद चौहान ,अंकिता ,काजल पंवार, शिवानी , जसमिला देवी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

Next Post

सुशासन में सहायक हो रही सीएम क्यूआरटी जन समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण

सुशासन में सहायक हो रही सीएम क्यूआरटी जन समस्याओं का हो रहा त्वरित निस्तारण मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर पिछले वर्ष अक्टूबर माह में शुरू हुआ था मुख्यमंत्री त्वरित समाधान सेवा कार्यक्रम सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आमजन को दिक्कतों का सामना न करना […]

You May Like