HTML tutorial

बडकोट :- सात पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार बड़कोट।

Pahado Ki Goonj
  • सात पेटी अबैध अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार।


बड़कोट। (मदनपैन्यूली)


उत्तरकाशी जनपद पुलिस की अवैध मादक पदार्थों का काम करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी है,इसी क्रम में थाना बड़कोट पुलिस ने सात पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बड़कोट थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि सोमवार देर शाम को दिलमोहन सिंह पुत्र स्व मण्डल सिंह निवासी ग्राम स्यालब तहसील बड़कोट को सात पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त शराब एक निर्माणाधीन मकान के अंदर छुपा रखी थी। जहां से आरोपी अन्य जगह उक्त शराब को बेच रहा था। मुखबिर की सूचना  पर  दिलमोहन सिंह को शराब सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Ca राजेश्वर पैन्यूली द्वारा प्रतापनगर टिहरी बांध प्रभावित छेत्र में कोविद की जांच में दवा वितरण किया गया ।पैरा मिलिट्री के रिटायर्ड डॉ ने उत्तराखंड सरकार को नोजवानो के भविष्य सुधारने के लिए सलाह दी है

ukpkg.comन्यूज पोर्टल वेव चैनल देखें
स्टार विडियो सर्विस की सेवा शादी, पार्टी, मुण्डन संस्कार , dvd, फोटोशूट एलबम को अच्छे गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए, पुराना बाजार बड़कोट उत्तरकाशी उत्ततराखंड फोन no+ 91-9412940881 ,+91-7895232526 से सम्पर्क कीजिएगा

बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलबीर सिंह रावत व कांस्टेबल दिनेश बाबू, मोहर सिंह शामिल थे

Next Post

बीजेपी शिविर के आखिरी दिन बूथ सम्मेलन से लेकर प्रधानमंत्री मोदी की रैली के कार्यक्रम भी निर्धारित

हल्द्वानी। भाजपा ने मिशन-2022 के लिए खाका तैयार कर ली है। रामनगर में आयोजित चिंतन बैठक में बूथ सम्मेलन से लेकर प्रधानमंत्री की रैली के कार्यक्रम भी निर्धारित किया है। बैठक में खास फोकस रहा है कि पार्टी हर वर्ग तक पहुंच बनाने के साथ ही 252 मंडलों में अपने […]

You May Like