HTML tutorial

बड़कोट :- एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

बड़कोट :- एक किलोग्राम अवैध चरस के साथ दो गिरफ्तार ।

बडकोट  – ( मदन पैन्यूली)
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में की नशे के खिलाफ अभियान को उत्तरकाशी पुलिस द्वारा लगातार सफल बनाया जा रहा, जनपद पुलिस नशा तस्करों पर लगातार लगाम कस रही है, नशामुक्त उत्तरकाशी अभियान के क्रम में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुये अनुज, क्षेत्राधिकारी बडकोट के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बडकोट, अजय सिंह के नेतृत्व में बड़कोट पुलिस द्वारा शुक्रवार को रुटीन चैकिंग अभियान के दौरान स्थान हनुमान चट्टी के पास से प्रवेश पुत्र जगमोहन सिंह निवासी ग्राम निषणी थाना बडकोट उम्र -22 वर्ष व शुभम पुत्र स्व0 शेर सिंह निवासी ग्राम निषणी थाना बडकोट जनपद उत्तरकाशी उम्र -20 वर्ष दोनों को क्रमशः 501 व 500 ग्राम अवैध चरस(कुल- 01 किलो 1 ग्राम अवैध चरस) के साथ गिरफ्तार किया गया।
जिसकी अनुमानित कीमत करीब 120000/-रु0 बताई जा रही है, बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उपरोक्त के खिलाफ थाना बड़कोट पर *FIR NO-57/2021, धारा-8/20 NDPS ACT* पंजीकृत किया गया, अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तारी एवं माल बरामद करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 रजनीश कुमार ,उ0नि0 ओमवीर,कानि056ना0पु0मोहर सिंह ,कानि01 ना0पु0 जगमोहन सिंह थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी शामिल थे ।

Next Post

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया मॉडल डेयरी का उद्घाटन ।

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने किया मॉडल डेयरी का उद्घाटन ।  बडकोट : मदन पैन्यूली नौगाँव विकास खंड के तियाँ थौलधार गांव में हरेला पर्व के अवसर पर काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मॉडल डेयरी का उद्घाटन किया। तथा मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के अंर्तगत तियाँ में चारा बैंक लागत […]

You May Like