बडकोट :- 37 किग्रा अवैध जड़ी-बूटी के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।
बडकोट :- (मदनपैन्यूली)
कोरोनाकाल मे जहां एक ओर उत्तरकाशी पुलिस ने गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व गरीब लोगों के प्रति मानवीय रुख अपना रखा है, वही दूसरी तरफ *नशे के कारोबारिरियों व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अपनाते हुये कार्रवाही करने हेतु मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा साभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हुये है,* जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण तथा दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट* के नेतृत्व में शनिवार को थाना *बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान जंगलात बैरियर बडकोट के पास दो व्यक्ति शैलेन्द्र लाल पुत्र पातीलाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-40वर्ष, के कब्जे से 16 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी तथा मनीलाल पुत्र सहजू लाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-48वर्ष के कब्जे से 21 किलोग्राम अवैध जडी-बूटी, कुल 37 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।। जिसकी कीमत करीब 250000रू0 आंकी गयी , बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर व लॉक डाऊन का उल्लघंन करने पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्द थाना बडकोट पर *FIR NO- 43/2021 धारा-26/42 वन अधि0 व 188 IPC & 51 (B) DM ACT* मुकदमा दर्ज किया गया । माल बरामद/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रजनीश कुमार , उ0नि0 ओमवीर सिंह कानि086ना0पु0मनवीर भण्डारी,कानि0286ना0पु0खुशीराम कानि025ना0पु0विशाल, कानि058ना0पु0संजय आदि शामिल थे ।