बडकोट :- 37 किग्रा अवैध जड़ी-बूटी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ।

Pahado Ki Goonj

बडकोट :- 37 किग्रा अवैध जड़ी-बूटी के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार ।

बडकोट :- (मदनपैन्यूली)

 

कोरोनाकाल मे जहां एक ओर उत्तरकाशी पुलिस ने गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व गरीब लोगों के प्रति मानवीय रुख अपना रखा है, वही दूसरी तरफ *नशे के कारोबारिरियों व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अपनाते हुये कार्रवाही करने हेतु मणिकांत मिश्रा पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा साभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हुये है,* जिस क्रम में क्षेत्राधिकारी बडकोट अनुज के पर्यवेक्षण तथा दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट* के नेतृत्व में शनिवार को थाना *बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान जंगलात बैरियर बडकोट के पास दो व्यक्ति शैलेन्द्र लाल पुत्र पातीलाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-40वर्ष, के कब्जे से 16 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी तथा मनीलाल पुत्र सहजू लाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-48वर्ष के कब्जे से 21 किलोग्राम अवैध जडी-बूटी, कुल 37 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।। जिसकी कीमत करीब 250000रू0 आंकी गयी , बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर व लॉक डाऊन का उल्लघंन करने पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके विरूद्द थाना बडकोट पर *FIR NO- 43/2021 धारा-26/42 वन अधि0 व 188 IPC & 51 (B) DM ACT* मुकदमा दर्ज किया गया । माल बरामद/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 रजनीश कुमार , उ0नि0 ओमवीर सिंह कानि086ना0पु0मनवीर भण्डारी,कानि0286ना0पु0खुशीराम कानि025ना0पु0विशाल, कानि058ना0पु0संजय आदि शामिल थे ।

Next Post

कोरोना कर्फ्यू में नष्ट होने की कगार पर नर्सरी की तैयार पौध

देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी देहरादून में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। ऐसे में जहां बाजार बंद होने से शहर के स्थानीय व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ बात नर्सरी संचालकों की करें तो संचालकों को भी प्रति माह लाखों का नुकसान हो […]

You May Like